- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन विभाग की टीम पर माफिया ने किया...
वन विभाग की टीम पर माफिया ने किया घातक हमला ,दर्जन भर घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। यहां वन क्षेत्र में अवैध रूप से खोदी जा रही हीरा खदान पर कार्रवाई के लिये पहुंची वन विभाग की टीम पर माफिया द्वारा लाठी डंडो से हमला कर दिया गया। डेढ़ दर्जन से भी अधिक हमलावरों द्वारा किये गये हमले से वन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी घायल हुए हैं , इनमें से दो की हालत गंभीर है।
मामला हुआ दर्ज
वन विभाग की टीम पर हुये हमले की घटना पर पुलिस द्वारा डेढ़ दर्जन लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिन पर मामला दर्ज हुआ है उनमें रज्जन महाराज निवासी माधौगंज हाल बृजपुर, नत्थू खरे पिता बाबू लाल खरे निवासी ग्राम गुजार थाना बृजपुर, पप्पू खरे पिता बाबूलाल निवासी गुजार थाना बृजपुर, लाखन सिंह उर्फ लक्खू गौड़ निवासी गुजार थाना बृजपुर, पप्पू अहिरवार निवासी छतैनीहार हाल गुजार थाना बृजपुर, लल्लू अहिरवार निवासी ग्राम छतैनी हाल गुजार थाना बृजपुर सहित एक दर्जन अन्य अज्ञात आरोपी शामिल है। आरोपी गणो के विरूद्ध थाना पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 341, 147, 148, 149, 353, 332, 186, 294, 506 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। सभी हमलावर आरोपी वन विभाग की टीम पर हमला करने के बाद स्कार्पियो तथा पिकअप वाहन से फरार हो गये।
कार्रवाई की भनक लगते ही पहुंचा माफिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर वन मंडल अंतर्गत विश्रामगंज परिक्षेत्र बीट रहुनिया स्थित कक्ष क्रमांक पी-367 स्थित देवन सेहा में वन विभाग को इस बात की जानकारी मिली कि वन भूमि पर कुछ अवैध हीरा खदाने लगायी गयी हंै । सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर अजीत खरे के नेतृत्व में वन विभाग की 6 सदस्यीय टीम बीट गार्ड रहुनिया अखिलेश सिंह चौहान, बीट गार्ड बंगला संजय पटेल, बीट गार्ड किटहा अंजनी दीक्षित, वन रक्षक प्रताप सिंह तथा वन सुरक्षा श्रमिक रंजीत सिंह अपने वाहनों से घटना स्थल के लिये रवाना हुये। घटना स्थल पर आरोपी गणों पकड़ा गया तथा वन चौकी बाबूपुर ले जाने लगे । कार्रवाई की भनक लगते ही उत्खनन माफिया लगभग डेढ़ दर्जन आरोपी गण सफेद रंग की स्कार्पियों और सफेद रंग की पिकअप से पहुंचे। माफिया ने पहुंचते ही वन विभाग की टीम को धमकी दी और वाहन से उतर कर बीट गार्ड संजय पटेल के साथ लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। इन्हे बचाने का प्रयास जब बीट गार्ड रहुनिया अखिलेश सिंह चौहान द्वारा किया गया तो हमलावरो ने उन पर भी लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिये और इसके बाद हमलावरो द्वारा टीम में शामिल अन्य सदस्यो डिप्टी रेंजर अजीत खरे सहित अन्य पर भी हमला करते हुये लाठी डंडो से मारपीट की गयी। उत्खनन कर्ताओ द्वारा किये गये हमले से वन विभाग की टीम दहशत में आ गयी और घायल वन कर्मचारी लहुलुहान हो कर गिर गये।
घायल वन कर्मी 100 डायल वाहन से पहुंचे थाने
हीरा उत्खनन माफिया द्वारा किये गये हमले जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 100 डायल पुलिस द्वारा घायल वन विभाग की टीम को बृजपुर थाना पहुंचाया गया जहां पर घटित घटना की रिपोर्ट संजय पटेल बीट गार्ड द्वारा दर्ज करायी गयी।
Created On :   23 July 2019 7:05 PM IST