कोरोना: मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 46 हजार के पार, 24 घंटे में 930 नए केस

Madhya Pradesh new COVID19 cases active cases discharged cases in MP Indore bhopal MP Fights Corona
कोरोना: मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 46 हजार के पार, 24 घंटे में 930 नए केस
कोरोना: मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 46 हजार के पार, 24 घंटे में 930 नए केस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 46 हजार के पार हो गई है। सोमवार रात स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों को मुताबिक,  बीते 24 घंटों के दौरान 930 नए केस सामने आए हैं और 23 मरीजों की मौत हुई है। 987 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ मध्य प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 46 हजार 385 हो गई है। इनमें 10 हजार 232 एक्टिव केस हैं। अब तक 35 हजार 25 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1128 हो गया है।  

सबसे ज्यादा मरीजों का आंकड़ा इंदौर में बना हुआ है। यहां 245 नए केस के बाद कुल मामले 10 हजार 49 हो गई है। इंदौर में अब तक 34 की मौत हो चुकी है, 6618 मरीज ठीक हुए हैं। भोपाल में 92 मरीज बढ़ने से मरीजों की कुल संख्या 8462 हो गई है। राजधानी में 243 मरीज जान गंवा चुके हैं, 6847 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 

राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में इंदौर पहले नंबर पर है। इसके बाद भोपाल दूसरे, ग्वालियर तीसरे, जबलपुर चौथे और मुरैना पांचवे नंबर पर है।

 

 

 

Created On :   18 Aug 2020 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story