मध्य प्रदेश: कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा नहीं दूध बांटा जाएगा- शिवराज सिंह

Madhya Pradesh Egg distribution in Anganwadi centers CM Shivraj said Milk will be distributed to decrease malnutrition
मध्य प्रदेश: कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा नहीं दूध बांटा जाएगा- शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश: कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा नहीं दूध बांटा जाएगा- शिवराज सिंह

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के आंगनवाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण की चल रही चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया है कि, कुपोषण दूर करने के लिए दूध का वितरण किया जाएगा। 17 सितंबर को इसकी शुरुआत होगी। कुपोषण मिटाने के लिए अंडा नहीं, दूध बांटा जाएगा।

भाजपा की प्रदेश इकाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रुप में मना रही है। रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत भोपाल में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, संगठन 17 सितंबर को जहां फल का वितरण करेगा, वहीं राज्य के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध का वितरण किया जाएगा। कुपोषण दूर करने के लिए अंडा नहीं दूध का वितरित किया जाएगा।

गौरतलब है कि, राज्य की महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी कुपोषण मिटाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा बांटने की बात कह चुकी है। उनका कहना था कि जो बच्चे अंडा खाना चाहेंगे, उनके लिए अंडे का विकल्प रहेगा।

Created On :   15 Sept 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story