कोरोना से जंग: भोपाल में चलेगा प्लाज्मा डोनेशन अभियान, बनाया जा रहा प्लाज्मा बैंक

Madhya pradesh Coronavirus Update Plasma donation campaign in Bhopal plasma bank in Gandhi Medical College
कोरोना से जंग: भोपाल में चलेगा प्लाज्मा डोनेशन अभियान, बनाया जा रहा प्लाज्मा बैंक
कोरोना से जंग: भोपाल में चलेगा प्लाज्मा डोनेशन अभियान, बनाया जा रहा प्लाज्मा बैंक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके इस मकसद से राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा बैंक बनाया जा रहा है। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बैंक को समृद्ध बनाने के लिए राजधानी में प्लाज्मा डोनेशन अभियान भी चलाया जाएगा।

देश में 100 स्थानों पर प्लाज्मा बैंक बनाने को मंजूरी
कोरोना मरीजों के इलाज में प्लाज्मा थैरेपी को बड़ा मददगार माना गया है। देश के अनेक हिस्सों के साथ इंदौर में भी प्लाज्मा थैरेपी से मरीजों का उपचार किया गया हैं और एक निजी चिकित्सा महाविद्यालय प्लाज्मा बैंक भी बनाया गया है। इस थैरेपी को मिली सफलता के चलते इंडियन काउंसिलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च ने आवश्यक कदम उठाए हैं। देश में सौ स्थानों पर प्लाज्मा बैंक बनाने की मंजूरी दी है जिसमें एक भोपाल भी है।

प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लोगों कों करेंगे प्रेरित
भोपाल के संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत ने बताया, भोपाल में कोविड-19 संक्रमित लोगों के प्लाज्मा थैरेपी उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेशन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में कोविड-19 संक्रमण के उपचार के बाद ठीक हो चुके व्यक्तियों को उनका प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गांधी मेडिकल कलेज के प्लाज्मा बैंक में ICMR और शासन के मानकों का पालन करते हुये प्लाज्मा संग्रह किया जायेगा।

राज्य सहित भोपाल की स्थिति पर गौर किया जाए तो यह बात सामने आती है कि यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा उसके मुकाबले कम हो रहा है। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 28,589 हो गई है। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। यही कारण है, प्लाज्मा थैरेपी पर जोर दिया जा रहा है।

इंदौर में 304 और भोपाल में 159 मौतें 
राज्य में कोरोना संक्रमण सबसे ज्यादा भोपाल और इंदौर में असर कर रहा है। कोरोना से अब तक कुल 820 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से आधे से अधिक मौतें सिर्फ इंदौर और भोपाल में हुई हैं। इंदौर में 304 और भोपाल में 159 मौते हुई हैं। कुल मिलाकर इन दो जिलों में अब तक 463 मौतें हो चुकी है।

प्रशासनिक स्तर पर तय किया गया है कि संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के 28 दिन बाद उन्हें प्रेरित कर प्लाज्मा डोनेशन के लिय तैयार किया जाए, उन्हें यह समझाएं कि उनके छोटे प्रयास से किसी व्यक्ति का जीवन बच सकता है। इस अभियान केा सफल बनाने के लिए एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी। इसके साथ ही डोनेशन देने वाले व्यक्तियों की भावनाओं का खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा, ताकि उसे किसी तरह का आघात न पहुंचे। इसके लिए वन टू वन काउंसिलिंग की जाएगी, इसके लिए उनकी सहमति ली जाएगी, इसके साथ ही सुविधानुसार प्लाज्मा डोनेशन के सारे मानकों का पालन करें।

Created On :   28 July 2020 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story