- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP Corona Update: मप्र में कोरोना...
MP Corona Update: मप्र में कोरोना वायरस से अबतक 110 मौतें, 2165 संक्रमित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश में कोविड के चलते अबतक 110 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बीमारों की संख्या 2165 तक पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना वारयरस मरीजों की संख्या 2165 हो गई है। इदौर में मरीजों की संख्या 1207 है। वहीं भोपाल में 428, खरगौन में 61, उज्जैन में 119, धार में 36, खंडवा में 36, जबलपुर में 69, रायसेन में 33, होशंगाबाद में 33, बडवानी और देवास में 24-24, मुरैना, विदिशा और रतलाम में 13-13, मंदौसर में 09, आगर मालवा में 11, शाजापुर में 06,सागर और छिंदवाड़ा में 5-5, ग्वालियर और श्योपुर में 4-4,अलीराजपुर में 3, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, बैतूल, डिण्डोरी और हरदा मे 1 व अन्य राज्य से दो मरीजों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं मौतों का आंकड़ा 110 हो गया है। इंदौर में अबतक 60, भोपाल में 12, खरगौन में 06, उज्जैन में 17, देवास में 6, धार, खंडवा, आगर मालवा और जबलपुर में एक, होशंगाबाद और रतलाम दो-दो मौतें हुई हैं। जबकि अब तक 357 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 139 और इंदौर में 123 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Created On :   27 April 2020 9:56 PM IST