- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मप्र: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को...
मप्र: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी ने रविवार (12 जुलाई) को बीजेपी में शामिल हो गए। लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजदूगी में पार्टी दफ्तर में बीजेपी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने उनके गले में बीजेपी का पट्टा डालकर सदस्यता दिलाई।
आज बड़ा मलहरा से विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी हमारे @BJP4MP परिवार में शामिल हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से तंग आकर अपने क्षेत्र की जनता के हित में यह निर्णय लिया है। मैं उनका अपने विशाल परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/XVxrOEc0Ek
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 12, 2020
प्रद्युमन सिंह लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लोधी का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, लोधी ने शनिवार को सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार का समय दिया गया था, लोधी ने रविवार को फिर अपने इस्तीफे की बात कही। उसके बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।
अब मप्र में 25 सीटों पर होंगे उपचुनाव
मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन अब लोधी के इस्तीफे के बाद प्रदेश में 25 सीटों पर उपचुनाव होंगे। लोधी का परिवार शुरुआत से ही संघ से जुड़ा रहा है। पिछले चुनाव में वे बीजेपी से अलग हुए थे और अब वापस बीजेपी में वापस आ गए हैं।
छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक लोधी ने रविवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की और उनके साथ मुख्यमंत्री चौहान से मिले। इसके बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली।गौरतलब है कि, इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने इस्तीफा देकर प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरा दी थी। कहा जा रहा है कि, प्रद्युम्न सिंह लोधी पिछले कुछ दिनों से उमा भारती और अन्य बीजेपी नेताओं के संपर्क में थे।
Created On :   12 July 2020 2:55 PM IST