मप्र: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल

Madhya Pradesh Congress MLA from Bada Malhera Pradyuman Singh Lodhi join BJP Shivraj Singh Chouhan
मप्र: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल
मप्र: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बीजेपी में शामिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी ने रविवार (12 जुलाई) को बीजेपी में शामिल हो गए। लोधी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजदूगी में पार्टी दफ्तर में बीजेपी की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने उनके गले में बीजेपी का पट्टा डालकर सदस्यता दिलाई।

प्रद्युमन सिंह लोधी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लोधी का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, लोधी ने शनिवार को सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार का समय दिया गया था, लोधी ने रविवार को फिर अपने इस्तीफे की बात कही। उसके बाद उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया।

 

 

 

Created On :   12 July 2020 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story