1.35 लाख बकाया कर के लिए माधुरी वाइन बार सील

Madhuri Wine Bar sealed for 1.35 lakh outstanding tax
1.35 लाख बकाया कर के लिए माधुरी वाइन बार सील
कार्रवाई 1.35 लाख बकाया कर के लिए माधुरी वाइन बार सील

डिजिटल डेस्क, अकोला. महानगरपालिका प्रशासन की ओर से शास्ती अभय योजना चलाई गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले दाखिल किए गए। फिर भी बड़े बकायाधारकों ने संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया। इस कारण ऐसे बकायाधारकों को रडार पर रखते हुए मनपा ने फिर सील की कार्रवाइयां शुरू कर दी है। गुरुवार को 1 लाख 35 हजार रूपए बकाया संपत्ति कर को लेकर माधुरी वाईन बार को सील ठोका गया। इस कार्रवाई से बकायाधारकों में हड़कम्प मच गया है। अकोला महानगरपालिका के सामने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 202 करोड़ संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य है, जिसमें से 155 करोड़ से अधिक संपत्ति कर वसूल करना शेष है, जबकि मनपा को 90 प्रतिशत संपत्ति कर वसूली की शासन की शर्त पूरी करनी है।

इस कारण मनपा ने नवंबर माह में शास्ती अभय योजनाा चलाई, जिसमें लगभग 10 करोड़ रूपए वसूलने में मनपा को सफलता मिली। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले दाखिल करने से भी वसूली को गति मिली, लेकिन बकाया का आंकड़ा बड़ा होने से तथा भुगतान को लेकर संपत्तिधारक उदासीन होने से मनपा ने फिर सील व जब्ति की कार्रवाइयां आरंभ कर दी है। पश्चिम जोन के डाबकी रोड आश्रय नगर स्थित गुट क्र. बी-13, संपत्ति क्र. 2494 माधुरी वाइन बार पर सन 2017 से संपत्ति कर बकाया था। बकाया का आंकड़ा 1 लाख 35 हजार 691 पर पहुंचा। भुगतान में टालमटौल किए जाने से गुरुवार को मननपा के दल ने आयुक्त कविता द्विवेदी के आदेश पर बार को सील लगा दिया। कर अधीक्षक विजय पारतवार, क्षेत्रीय अधिकारी दिलीप जाधव के मार्गदर्शन में गजानन घोंगे, प्रवीण भालेराव, दिनेश देहलीवाले, प्रकाश मालगे के दल ने कार्रवाई को अंजाम दिया। नागरिक बकाया संपत्ति कर का भुगतान कर सील, जब्ती जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचे, ऐसी अपील मनपा प्रशासन की ओर से की गई है।

Created On :   16 Dec 2022 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story