खोरा क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक

Mad dog terror in Khora area This morning, near the Khora outpost
खोरा क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक
टिकुरिहा खोरा क्षेत्र में पागल कुत्ते का आतंक

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा । पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरा चौकी मुख्यालय के समीप आज सुबह एक पागल कुत्ते ने खोरा चौकी प्रभारी सहित आसपास गांव के नौं लोगों को बुरी तरह काटकर लहुलुहान कर दिया। दिनभर परेशान रहे लोगों ने अंतत: शाम को पागल कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। प्राप्त विवरण के अनुसार आज २५ फरवरी की सुबह सात बजे खोरा निवासी राजकरण लोध की २५ वर्षीय पत्नि श्रीमती रेखा लोध अपने घर के पास कण्डे पाथ रही थी इसी दौरान एक पागल कुत्ते ने अचानक आकर उसके दाहिने हांथ के पंजे व पैर में बुरी तरह काट लिया। इसके बाद कुछ ही दूरी पर बर्तन मांज रही रामनारायण लोध की १८ वर्षीय पुत्री बिट्टन के हांथ-पैर में काटने के बाद खेत से वापिस लौट रहे ५५ वर्षीय महिपत उर्फ लक्कू लोध के हांथ-पैर में भी कुत्ते ने बुरी तरह काटकर उसे लहुलुहान कर दिया। लोगों को लगातार काट रहे पागल कुत्ते की खबर पाकर खोरा चौकी प्रभारी श्रीलाल राजपूत अपनी बाइक से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोरा की ओर जा रहे थे कि तभी अचानक रास्ते में कुत्ते ने उनके पैर व हांथ में बुरी तरह काटकर उन्हें घायल कर दिया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खोरा से सीधे पन्ना अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद कुत्ते ने ३५ वर्षीय राजू लोध तथा सरवंशी निवासी ६५ वर्षीय सहदेव लोध व १८ वर्षीय पंडित उर्फ अजय लोध को काटने के बाद खोरा से गुजर रहे एक साईकिल सवार को भी बुरी तरह काट लिया। सुबह से दोपहर तक लगातार लोगों को काट रहे पागल कुत्ते की खबर आसपास के गांव में आग की तरह फैल गई तथा दहशत का माहौल बन गया। परेशान ग्रामीण एकजुट होकर कुत्ते की तलाश में निकल पडे तथा अंतत: शाम ०४ बजे रमेश ठेकेदार के पुरवा में उन्हें कुत्ते द्वारा एक पडा पर हमले की खबर मिली कि तभी सभी लोगों ने एकजुट होकर पागल कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि अभी एक माह पूर्व ही १९ जनवरी को एक पागल सियार ने खोरा गांव में ०६ लोगों को बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया था। जिसमें एक ७५ वर्षीय महिला की ०३ फरवरी को मौत हो गई थी तथा पुन: पागल कुत्ते के आतंक से क्षेत्र में एक बार फिर दहशत का माहौल निर्मित हो गया था। जो उसकी मौत के बाद शांत हो गया।

Created On :   26 Feb 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story