ग्राम पंचायतों में मशीन से नहीं होना चाहिए काम, जरूरी होने पर कराएं एफआईआर

Machinery should not be done in gram panchayats, FIR should be done if necessary
ग्राम पंचायतों में मशीन से नहीं होना चाहिए काम, जरूरी होने पर कराएं एफआईआर
शहडोल ग्राम पंचायतों में मशीन से नहीं होना चाहिए काम, जरूरी होने पर कराएं एफआईआर

डिजिटल डेस्क, शहडोल।  कमिश्नर राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि पंचायतों में संचालित कार्यों में मजदूरीमूलक कार्यों का सृजन कर मजदूरों को भरपूर रोजगार मुहैया कराया जाए। पंचायत के निर्माण कार्यों में किसी भी स्थिति में मशीनों का उपयोग नहीं होना चाहिए। मशीनों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित करें। आवश्यक होने पर पुलिस कार्रवाई की जाए।  
     कमिश्नर कार्यालय में बुधवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने सख्त लहजे में कहा कि गरीब की रोटी नहीं छिननी चाहिए। मजदूरों को भरपूर मजदूरीमूलक कार्य मिलना चाहिए। मजदूरी का समय पर भुगतान होना चाहिए। मजदूरी भुगतान व्यवस्था में सुचिता और पारदर्शिता होना चाहिए। संभाग में किसी भी स्थिति में मजदूरों के पलायन की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए। बैठक में कमिश्नर ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा की।
भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा
कमिश्नर ने कहा कि जनपद सीईओ ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। गड़बड़ी या भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का प्रशासन संरक्षण करेगा। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की कमी की स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अधिकारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी संयुक्त कार्ययोजना बनाएं। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शहडोल हिमांशु चंद्र, सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर हर्षल पंचोली, सीईओ जिला पंचायत उमरिया इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   24 March 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story