- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शराब की तस्करी पर लग्जरी कार जब्त,...
शराब की तस्करी पर लग्जरी कार जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां पुलिस ने शराब की तस्करी करने पर लग्जरी कार जब्त करने के साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिलने पर बाबूपुर रेलवे गेट के पास नाकाबंदी की गई। इसी बीच सेमरिया की तरफ से सफेद रंग की क्रेटा कार तेजी से आई, जिसे रोका गया तो पीछे की सीट पर बैठा एक व्यक्ति गेट खोलकर भाग निकला, जबकि ड्राइवर समेत चार लोगों को पकड़ लिया गया। उनकी पहचान मोहम्मद रब्बू पुत्र ताजुद्दीन 20 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला, अतुल चौधरी पुत्र लक्ष्मण 20 वर्ष, विपिन सेन पुत्र राजकुमार 18 वर्ष और धनराज रावत पुत्र सुंदर 19 वर्ष, निवासी दुर्गा नगर नई बस्ती के रूप में की गई। कार की तलाशी लेने पर डिग्गी से 13 कार्टून में 117 लीटर देशी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 65 हजार रुपए थी। वहीं कार का बाजार मूल्य 15 लाख रुपए निकाला गया। पूछताछ में आरोपियों ने फरार साथी की पहचान विपिन जायसवाल, निवासी दुर्गानगर के रूप में कराई। तब आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कायमी कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
इनको मिली सफलता:-
लग्जरी कार समेत भारी मात्रा में शराब पकडऩे वाली टीम में टीआई डीपी सिंह चौहान, एसआई विजय त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, आरक्षक दिलीप द्विवेदी, धीरेन्द्र सिंह और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी ने अहम भूमिका निभाई। आरोपियों से पूछताछ में शराब की तस्करी के रैकेट में शामिल बड़े अपराधियों और फुटकर विक्रेताओं के नाम सामने आए हैं, जिन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
Created On :   9 March 2022 5:44 PM IST