बंदूक की नोंक पर लूटपाट लुटेरों का नहीं मिल रहा सुराग - टीप देने का संदेह
डिजिटल डेस्क, नागपुर. रामनगर चौक स्थित नायर एंड संस नामक कोयला कंपनी के अधिकारी योगेश चौधरी और कार चालक अमित नागोसे से बंदूक की नोंक पर हुई 8.47 लाख की लूट के प्रकरण में लुटेरों का अभी तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। घटना पुलिस आयुक्तालय के करीब लेडीज क्लब चाैक के पास सिविल लाइंस, 160 कमरा, जिला परिषद कार्यकारी के बंगले के समीप हुई थी। पुलिस आस- पास के परिसर के फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियोें का पता लगाया जा सके।
पुलिस की कई टीमें खोज में जुटीं
अंबाझरी के थानेदार गजानन कल्याणकर के अनुसार पुलिस की अलग-अलग टीमों के अलावा अपराध शाखा पुलिस की टीम आरोपियों की खोजबीन में लगाई गई है। एक्टिवा पर दो लुटेरे आए थे। पुलिस को संदेह है कि, इस मामले में टीप दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हाउस नं.-635, रामनगर, मरारटाेली, अंबाझरी निवासी योगेश हरीशचंद्र चौधरी (46) ने अंबाझरी थाने में शिकायत की है।
यह है मामला
योगेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह नायर एंड संस नामक कोयला कंपनी में काम करते हैं। गत 22 अप्रैल को दोपहर करीब 3.20 बजे वह कार चालक अमित नागोसे के साथ स्विफ्ट कार (डी.एल.-13-सी.ए.-9892) में इतवारी से अपने कार्यालय जा रहे थे। उस दौरान उक्त घटनास्थल पर पहुंचने के बाद कार के सामने एक्टिवा पर दो अज्ञात आरोपी आए और कार को पीछे से धक्का मारा। उसके बाद कार के सामने एक्टिवा को खड़ी कर दी। आरोप है कि, आरोपियों ने बंदूक दिखाकर लूटपाट की। पहले कार चालक के बगल का कांच पत्थर से फोड़ा। यह देख जब चौधरी रकम बचाने के लिए बैग लेकर भागने लगे, तो पैर फिसलने से गिर पड़े। आरोपियों ने उनकी आंखों में मिरची पाउडर डालकर नकद 8,47,450 रुपए से भरी बैग छीनकर फरार हो गए। अंबाझरी पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की खोजबीन शुरू है।
Created On :   24 April 2023 7:51 PM IST