- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के यहां...
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के यहां लोकायुक्त का छापा - डेढ़ करोड़ से अधिक की सम्पत्ति मिली
डिजिटल डेस्क सीधी । आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त टीम रीवा ने सीधी जिले के भरतपुर गांव में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष के घर शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की है। जांच के दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक की सम्पत्ति मिली है। अलसुबह से शुरू हुई कार्यवाही देर शाम तक जारी रही है। 20 सदस्यीय टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा राजेंद्र वर्मा ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में राकेश पांडेय पूर्व जनपद एवं सेवा सहकारी समिति भरतपुर उपाध्यक्ष के विरूद्ध शिकायत हुई थी। शिकायत के आधार पर जांच के दौरान पता चला कि सेवा सहकारी समिति कार्यकाल के दौरान राकेश पांडेय की आय एक लाख 68 हजार होती है तो वही उनकी पत्नी रमा पांडे शिक्षिका की आय करीब 35 लाख बताई जा रही है। छापामार कार्रवाई के पूर्व 2 कार, एक हाईवा, एक रीवा और एक सगौनी गांव में पक्का मकान मिला था। अब तक की कार्रवाई में पुलिस को 50 लाख से अधिक के सामान और सोने के जेवरात मिले हैं। देर शाम तक कार्रवाई के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।
Created On :   24 Oct 2020 3:08 PM IST