रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड, तहसीलदार और आरआई से पूछताछ करेगी लोकायुक्त

Lokayukta will interrogate bribery Patwari suspended, Tehsildar and RI
रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड, तहसीलदार और आरआई से पूछताछ करेगी लोकायुक्त
छतरपुर रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड, तहसीलदार और आरआई से पूछताछ करेगी लोकायुक्त

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। लोकायुक्त सागर की टीम द्वारा नौगांव के सुनाटी हल्का पटवारी रोहित सिंह पटेल को किसान से 8 हजार की घूस लेते पकड़े जाने के 24 घंटे के अंदर नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी ने सस्पेंड कर दिया है। उसे तहसीलदार नौगांव के कार्यालय में अटैच किया है। पटवारी को निलंबन की अवधि के दौरान केवल जीवन निर्वाहन भत्ते की ही पात्रता होगी।

किसान को सीमांकन के लिए पिछले 3 साल से लटकाए जाने पर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि इस मामले में टीम तहसीलदार सुनीता साहनी और आरआई के भी बयान रिकॉर्ड करेगी। उन्होंने कहा कि सीमांकन के लिए टीम गठित करने से तहसीलदार की ड्यूटी पूरी नहीं हो जाती है। यदि पटवारी सीमांकन नहीं कर रहा था तो तहसीलदार ने कार्रवाई क्यों नहीं की। इस मामले में तहसीलदार और आरआई के भूमिका की जांच करने के साथ उनसे भी टीम पूछताछ करेगी। उधर, शिकायतकर्ता किसान विजय सिंह ने बताया कि राजस्व अधिकारी और कर्मचारी पिछले तीन साल से जमीन के सीमांकन के लिए तहसील का चक्कर लगवा रहे थे। वह तीन बार सीमांकन के लिए तहसील में आवेदन दे चुका है। एक बार 5 हजार रिश्वत दे चुका था। पटवारी फिर 10 हजार मांगने लगा। इसके बाद 8 हजार की रिश्वत दी गई। किसान को भी अफसरों की मिलीभगत का अंदेशा है।

 

Created On :   9 Sept 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story