- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सहायक परियोजना अधिकारी के घर...
सहायक परियोजना अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा - आय से अधिक संपत्ति का मामला
डिजिटल डेस्क सीधी। लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे सहायक परियोजना अधिकारी के घर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर छापामार कार्रवाई की है। अनुपातहीन संपत्ति को लेकर लोकायुक्त द्वारा गोपनीय जांच कराया गया था। बता दें कि अभी तक की कार्यवाही में 50 लाख से अधिक की संपत्ति मिली है। लोकायुक्त टीम जांच कर रही है।
5 वर्षों से जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी हैं
लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा मंगलवार को सुबह भूपेंद्र पांडे सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत के दक्षिणी करोदिया स्थित आवास में छापामार कार्रवाई शुरू की है।भूपेंद्र पांडे पिछले 5 वर्षों से जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ है इनकी पत्नी शिक्षक है। लोकायुक्त की 25 सदस्य टीम द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है जिसमें एक डीएसपी और 3ह्लद्ब समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी हैं। लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि अनुपात इन संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी शिकायत की जांच कराए जाने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है अभी हाल में कार्यवाही चल रही है कार्यवाही के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।
Created On :   22 Oct 2019 3:38 PM IST