सीमांकन के लिए रिश्वत मांग रहे आरआई को लोकायुक्त ने पकड़ा

Lokayukta Department team caught RI for taking bribe
सीमांकन के लिए रिश्वत मांग रहे आरआई को लोकायुक्त ने पकड़ा
सीमांकन के लिए रिश्वत मांग रहे आरआई को लोकायुक्त ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क दमोह। लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा में पदस्थ आरआई ललित वेद को दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं रिश्वत लेकर आरआई ने लोकायुक्त कार्यवाही के पहले उक्त रकम अपने कार्यालय के भृत्य के जेव में डालने का प्रयास किया जिसके चलते उसकी जेबे भी रंग गई। लोकायुक्त की टीम ने कोतवाली थाना ले जाकर आगे की कार्यवाही की है और मामले में वयान दर्ज किए है।
सीमांकन के लिए चाहिए थे तीन हजार
जानकारी अनुसार नगर के पलंदी चौराहा निवासी हरचरन सिंह पुत्र सुधाकर सिंह का इमलाई वाईपास के समीप उनकी पत्नि परवजोत के नाम पर एक प्लाट है जिसके सीमांकन के लिए उनके द्वारा लोक सेवा केंद्र में आवेदन दिया गया था। लोक सेवा केंद्र से वह आवेदन कार्यवाही के लिए नजूल शाखा में आरआई ललित वेद के पास गया लेकिन उनके द्वारा कार्यवाही करने के स्थान पर आवेदक से तीन हजार रुपए की मांग की गई। रिश्वत के मामले में बातचीत के बाद मामला दो हजार रुपए में तय हुआ इसी बीच आवेदक हरचरन सिंह ने रिश्वत मांगे जाने की सूचना लोकायुक्त पुलिस सागर को दी जिसके बाद टीम ने रिश्वत मांगे जाने का सत्यापन किया और सत्यापन सही पाए जाने के बाद अपनी कार्यवाही की। शनिवार को आवेदक हरचरन के द्वारा नगर के टॉकीज चौराहा दुर्गावती स्कूल के समीप अपने कार्यालय के भृत्य डेनी कोरी के साथ पहुचें ललित वेद को दो हजार रुपए जो कि पाँच पाँच सौ के चार नोटो में थी उसे दी लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें धर धवोचा। वहीं लोकायुक्त पुलिस को पहचानकर ललित वेद ने उक्त राशि अपने भृत्य की जेब में डालने का प्रयास किया ताकि  मौके पर उनके पास रकम न मिले लेकिन कैमिकल में हाथ डाले जाने पर आरआई ललित वेद के हाथ रंगीन हो गए और डेनी कोरी की जेब भी लाल हो गई।
लगातार रहे है चर्चित
लोकायुक्त कार्यवाही में दवोचे गए आरआई अपने क्रिया कलापों के दौरान हमेशा चर्चित रहे है और उनके द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने के भी कई आरोप लगे है। बताया जा रहा है कि इसी प्रकार के मामले में एक अन्य व्यक्ति के द्वारा भी उनके  द्वारा रकम मांगी जा रही थी लेकिन उसके पूर्व अन्य आवेदक के द्वारा उनकी शिकायत लोकायुक्त को किए जाने पर वह रंगे हाथों पकड़े गए। लोकायुक्त कार्यवाही में लोकायुक्त टीम के एसआई संतोष जामरा, बीएम द्विवेदी, प्रधान आरक्षक माहेश हजारी, आशुतोष व्यास, संजीव अग्रिहोत्री, सुरेन्द्र सिंह व अरविंद नायक शामिल रहे।
इनका कहना है
हमें आवेदक द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी जिसके बाद हमने रिश्वत मांगे जाने का सत्यापन किया और सहीं पाए जाने पर कार्यवाही की और आरआई ललित वेद को दो हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
संतोष जामरा, लोकायुक्त टीम

 

Created On :   5 Feb 2018 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story