- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोको पायलटों से लेंगे शराब न पीने...
लोको पायलटों से लेंगे शराब न पीने का शपथ पत्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रेलवे ने यात्री ट्रेनों के बंद हो जाने के बाद मालगाडिय़ों के चालू रहने के कारण लोको पायलटों को निर्देश दिए हैं कि उनकी अब जाँच ब्रेथ एनालाइजर से नहीं होगी। उन्हें इस बात का शपथ पत्र देना होगा कि वे शराब नहीं पिये हैं और शराब पीकर मालगाड़ी नहीं चलाएँगे। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इस समय ब्रेथ एनालाइजर से जाँच पर रोक लगा दी गई है।
इसके लिए रेलवे ने दूसरा रास्ता निकाला है और उसमें लोको पायलटों से स्टेशन पर ही शपथ पत्र ले लिया जाएगा ताकि उन पर दबाव बना रहे और वे किसी भी हालत में अपने द्वारा दिए गए शपथ पत्र से इंकार न कर सकें। जो भी लोको पायलट यदि शपथ पत्र देने से इंकार करेंगे उन्हें मालगाड़ी चलाने नहीं दी जाएगी। मालगाड़ी चलाने वाले लोको पायलटों में ऐसे लोगों को ही मालगाड़ी चलाने के लिए भेजा जा रहा है जो कि शराब नहीं पीते हैं। शराब पीकर ट्रेन चलाने वालों की हिस्ट्री भी देखी जा रही है।
Created On :   31 March 2020 2:53 PM IST