- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मदद के हाथ : समता सैनिक दल ने किसी...
मदद के हाथ : समता सैनिक दल ने किसी को किराना, किसी को खाना पहुंचाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाऊन के कारण गरीब और जरूरतमंदों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो गया है। इस बीच समता सैनिक दल, भिक्खू संघ व जेबीकेबी सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता व समता सैनिक दल के मार्गदर्शन प्रमुख भंते हर्षदीप व भंते अभय नायक, सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी धुपटे, के नेतृत्व में गरीब व जरूरतों को भोजनदान किया गया। जिन्हें किराना की जरूरत थी, उन्हें किराना पहुंचाया और जिन्हें खाना चाहिए था, उन्हें भोजनदान किया गया। मेडिकल के कुछ मरीजों को जिन्हें मेडिकल से छुट्टी हो गई है, लेकिन उन्हें गांव जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है। उन्हें गांव पहुंचाने के लिए सुविधा उपलब्ध करायी गई। जिन लोगों के जाने की व्यवस्था नहीं हो रही थी, ऐसे मरीजों के लिए मेडिकल के डीन व सुप्रिटेंडेंट से मुलाकात कर उन्हें दोबारा वार्ड में रखने का निवेदन किया गया। इस दौरान समता सैनिक दल के नागसेन बडगे, सुबोध जंगम, सूरज पाटील, धम्मदीप पानतावणे, स्मिता बडगे, किरण पाटील, रंजीता बडगे, आशा गजभिये प्रमुखता से शामिल थे।
बुटीबोरी एमआईडीसी पुलिस ने कामगारवर्ग को किया अनाज वितरण
कोरोना वायरस को रोकने लॉकडाऊन किया गया। आम जनता परेशान हो रही है। खासकर कामगार वर्ग संकट में है। उनकी रोटी-रोजी बंद हो गई है। इसका संज्ञान लेते हुए बुटीबोरी एमआईडीसी पुलिस ने मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बुटीबोरी एमआईडीसी एरिया, टाकलघाट, टेंभरी, भारकस गांव में कामगारों को गेहूं, आटा, चावल, दाल, तेल के पैकेट दिए। उनके खाने-पीने की व्यवस्था की। पुलिस निरीक्षक विनोद ठाकरे के नेतृत्व मे पुलिस कर्मचारी विजय निकोसे, प्रफुल राठोड, इकबाल शेख, दयाराम करपाते, प्रमोद मिश्रा, जयेंद्र दांडेकर, भास्कर मेंटकर ने इस संकट की घड़ी में कामगारवर्ग को मदद करने से बुटीबोरी परिसर के नागरिकों ने पुलिस कर्मचारियों का अभिनंदन किया है।
Created On :   30 March 2020 2:01 PM IST