20 मार्च से शुरु हो रहीं हैं स्थानीय परीक्षाएं, 35 हजार छात्र देंगे नवीं और11वीं की परीक्षा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिवनी 20 मार्च से शुरु हो रहीं हैं स्थानीय परीक्षाएं, 35 हजार छात्र देंगे नवीं और11वीं की परीक्षा

डिजिटल डेस्क,सिवनी। जिले के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले नवीं, ग्यारहवीं के लगभग 35 हजार छात्र 20 मार्च से परीक्षा देंगे। सरकारी स्कूलों की नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से प्रारंभ हो रही है। ये परीक्षाएं 11 अप्रैल तक जारी रहेंगी। इस बीच 13 से 25 मार्च के बीच प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न करा ली जाएंगी।

अपडेट हो रही है छात्रों की जानकारी

जिले में लगभग 35 हजार छात्र इन परीक्षाओं में हिस्सा लेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीं कक्षा में 22421 छात्र और ग्यारहवीं में 12087 छात्र हिस्सा लेंगे। स्कूलों से छात्रों की संख्या की जानकारी मंगाई जा रही हैं। ऐसे में संभावना है कि छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

हिंदी, संस्कृत से होगी शुरुआत

परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है। नौंवी की परीक्षा 20 मार्च से पांच अप्रैल तक और 11वीं की 20 मार्च से 11 अप्रैल तक होंगी। नौवीं का पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं 11वीं का पहला पेपर संस्कृत का होगा। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश और समय-सारिणी जारी कर दी है। विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। 1.45 के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रश्न पत्रों का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में होगा। परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही है।

13 से 25 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षा

कक्षा नवमीं और ग्वारहवीं कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन कार्य 13 से 25 मार्च तक संपन्न करानी है। इसी तारीख के बीच प्राचार्यों को अपनी सुविधा अनुसार प्रायोगिक परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य संपन्न कराना है। नौवीं में प्रायोगिक विषयों में 75 अंक का पेपर और प्रैक्टिकल 25 अंक होगा। बाकी विषय 80 अंक का पेपर व प्रोजेक्ट कार्य 20 अंक का होगा। 11वीं में प्रायोगिक विषय 70 अंक का पेपर और 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा। सामान्य विषयों में 80 अंक का लिखित और 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा।
 

Created On :   14 March 2023 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story