जिन स्टूडेंट्स को मार्कशीट नहीं मिली, कॉलेजों से माँगी उनकी सूची

List of students who did not get mark sheet, sought from colleges
जिन स्टूडेंट्स को मार्कशीट नहीं मिली, कॉलेजों से माँगी उनकी सूची
एमयू ने संबद्ध महाविद्यालयाें को जारी किए निर्देश  जिन स्टूडेंट्स को मार्कशीट नहीं मिली, कॉलेजों से माँगी उनकी सूची

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने संबद्ध महाविद्यालयों को ऐसे छात्रों की सूची बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें अंक सूची नहीं प्राप्त हुई है। दरअसल यूनिवर्सिटी का फोकस जल्द से जल्द बैकलॉग क्लियर करने पर है, ऐसे में गत वर्ष फरवरी माह के पूर्व के ऐसे स्टूडेंट्स जो कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद भी अंकसूची प्राप्त नहीं कर पाए हैं, उन्हें अंकसूची देकर बैकलॉग खत्म करने की तैयारी है।  

विवि द्वारा जारी अधिसूचना में इस बात का जिक्र है कि कई स्टूडेंट्स विवि में आकर अंकसूची की माँग कर रहे हैं, जबकि उनके महाविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र में इन स्टूडेंट्स की जानकारी नहीं भेजी गई है। ऐसे में जिन भी स्टूडेंट्स को फरवरी 2022 के पहले तक की अंकसूची नहीं मिली है, उनकी लिस्ट कॉलेज लेवल पर बनाकर भेजने कहा गया है। इसके लिए 28 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इस संबंध में विवि के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज बघेल ने बताया कि महाविद्यालयों से जानकारी मँगाकर इस बात की तसल्ली की जा रही है कि कहीं कोई स्टूडेंट्स छूटा तो नहीं है और छूट गया है तो उसे अंकसूची मिल जाए। विवि द्वारा गत वर्ष अक्टूबर-नवंबर माह तक हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के बाद अधिकतर की अंकसूची महाविद्यालयों को भेज दी गई हैं। पूरा प्रयास है कि बैकलॉग बिल्कुल न रहे। 

Created On :   13 March 2023 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story