एमपी-यूपी के पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में सौंपी गई 40 इनामी बदमाशों की सूची

List of 40 prized miscreants handed over in virtual meeting of police officers of MP-UP
एमपी-यूपी के पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में सौंपी गई 40 इनामी बदमाशों की सूची
सतना एमपी-यूपी के पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में सौंपी गई 40 इनामी बदमाशों की सूची

डिजिटस डेस्क सतना। उत्तरप्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विगत दिवस एमपी और यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ऑनलाइन समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना स्तर पर अधिकारियों के बीच समन्वय, बार्डर एरिया में फ्लैग मार्च, नशीले पदार्थों एवं पशु तस्करी रोकने, एसएसटी और एफएसटी को सक्रिय करने सहित दोनों प्रदेश की सीमा में अपराधियों की धरपकड़ तेज करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। 
40 बदमाशों की सौंपी सूची
सतना जिले से लगे यूपी के बांदा एवं कर्वी के 40 ऐसे इनामी बदमाश जिनके अपराध यहां दर्ज हैं, उनकी सूची यूपी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले से लगे यूपी के 12 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चौकियों पर एक दिन छोड़कर एमपी और यूपी पुलिस  शराब एवं हथियारों की स्मगलिंग पर नजर रखेगी। बताया गया कि दोनों प्रदेश के पुलिस अधिकारियों का एक सोशल मीडिया गु्रप भी बनाया गया है, जिस पर चुनाव के दौरान होने वाली हर गतिविधियों की शेयरिंग दोनों प्रदेश के थाना एवं चौकी स्तर से लेकर उच्च अधिकारी कर सकेंगे।
मीटिंग में ये हुए शामिल
एमपी-यूपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में सागर आईजी अनुराग, डीआईजी छतरपुर विवेकराज सिंह, सतना एसपी धर्मवीर सिंह, रीवा एसपी नवनीत भसीन, पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा शामिल हुए। वहीं यूपी की ओर से चित्रकूट के आईजी एसके भगत, एसपी धवल जायसवाल, बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने अपने सुझाव दिए।

Created On :   5 Feb 2022 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story