पिकअप से चार लाख की शराब जब्त, भूसे में छिपाकर कर रहे थे तस्करी

Liquor worth four lakhs seized from pickup, was smuggling by hiding in straw
पिकअप से चार लाख की शराब जब्त, भूसे में छिपाकर कर रहे थे तस्करी
छिंदवाड़ा पिकअप से चार लाख की शराब जब्त, भूसे में छिपाकर कर रहे थे तस्करी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सौंसर थाना क्षेत्र के ग्राम सायरा के समीप बुधवार रात कीचड़ में एक पिकअप वाहन फंस गया था। पिकअप वाहन में भूसे की बोरियां भरी थी। संदेह होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो भूसे की बोरियों के बीच ४ लाख रुपए कीमत की ९२ पेटियां अवैध शराब बरामद की गई।  
टीआई रघुनाथ खातरकर ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली थी कि ग्राम सायरा के समीप एक पिकअप वाहन कीचड़ में फंसा हुआ है। जिसमें शराब होने का संदेह है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें भूसे की बोरियों के बीच देशी शराब की ९२ पेटियां मिली है। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ ३४ (२) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वाहन मालिक और ठेकेदार पर होगी कार्रवाई-
पिकअप वाहन महाराष्ट्र पाशिंग है। पुलिस ने महाराष्ट्र आरटीओ से संपर्क कर वाहन मालिक की जानकारी मांगी है। इसके अलावा शराब में डले बैच नम्बर से आबकारी विभाग का अवगत कराया गया है, ताकि यह जानकारी जुटाई जा सके कि शराब किस दुकान से लाई जा रही थी। इसके बाद संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   8 July 2022 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story