- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परमिट में सफेदा लगाकर धार से शहडोल...
परमिट में सफेदा लगाकर धार से शहडोल भेजी जा रही थी शराब
-अधारताल पुलिस ने 2 आरोपियों के साथ अवैध शराब व ट्रक किया जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित खजरी खिरिया बायपास पर बुधवार की देर रात क्राइम ब्रांच द्वारा शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया था। इस मामले में परिवहन संबंधी दस्तावेजों की जाँच करने पर पता चला कि परमिट में सफेदा लगाकर 13 सौ पेटी शराब को धार से शहडोल भेजा जा रहा था। जाँच उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक व अवैध शराब जब्त की है।
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि बीती रात मुखबिर की सूचना पर खजरी खिरिया बायपास पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 0155 को रोका गया। ट्रक में लोड शराब के परिवहन के संबंध में ट्रक चालक कटनी निवासी अश्विनी शर्मा, परिचालक रामरतन राय से पूछताछ किए जाने पर उसने शराब शहडोल ले जाना बताया था। उनके द्वारा जो दस्तावेज दिखाए गये उनके मुताबिक उक्त शराब ग्रेट गैलन वेन्चर्स लिमिटेड शहजवाया लेवाड चौकी जिला धार से शहडोल शासकीय वेयर हाउस ले जाई जा रही थी। दस्तावेजों में हेराफेरी किया जाना उजागर होने पर ट्रक जब्त कर थाने लाया गया था। जाँच के दौरान कुल शराब 65379 पाव अंग्रेजी व 158 पाव देशी शराब जब्त की गई। जब्त की गई शराब व ट्रक की कीमत कुल 85 लाख बताई जा रही है। जाँच उपरांत पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   10 Jun 2021 10:02 PM IST