दुनिया का सबसे बड़ा ई-कचरा संग्रह अभियान चलाएगा लायंस क्लब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लायंस क्लब इंटरनेशनल ने ‘डंप एंड डोनेट’ नाम से दुनिया के सबसे बड़े ई-कचरा संग्रह अभियान की शुरूआत की घोषणा की है। 13 जनवरी से यह अभियान देश के 120 से अधिक शहरों में शुरू किया जाएगा। केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने महीने भर चलने वाले इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, तब लायंस क्लब द्वारा उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही ई-कचरा प्रबंधन के महत्व का प्रचार कर चुके हैं और विभिन्न मंत्रालयों ने अपनी ई-कचरे की सूचि को साफ कर दिया है। लायंस क्लब के उपाध्यक्ष ए पी सिंह ने कहा कि ई-कचरा संग्रह अभियान के तहत लायंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्य विभिन्न स्कूलों, संस्थानों और अन्य माध्यमों से पहुंचेंगे और ई-कचरे और स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर इसके हानिकारक प्रभाव के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करेंगे। सीआरपीएफ कमांडेट राकेश कुमार सिंह ने कहा कि हममें से अधिकांश लोग ई-कचरे को खत्म करना नहीं जानते हैं और इसलिए यह अभियान न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है।
Created On :   10 Jan 2023 7:30 PM IST