तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी, अगले पांच दिन तक मौसम साफ होने के आसार नहीं 

Light drizzle with strong winds, the weather is not expected to clear for the next five days
तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी, अगले पांच दिन तक मौसम साफ होने के आसार नहीं 
मौसम तेज हवाओं के साथ हुई हल्की बूंदाबांदी, अगले पांच दिन तक मौसम साफ होने के आसार नहीं 

डिजिटल डेस्क, भंडारा. मौसम विभाग ने विदर्भ के भंडारा जिलेे में दो दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत मंगलवार,25 अप्रैल को भंडारा शहर समेत जिले के सभी तहसीलों में दिनभर बदरीला मौसम बना रहा। इस बीच कुछ स्थानों पर शाम को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की जानकारी मिली है। हालांकि, मौसम विभाग ने 25 अप्रैल को बिजली की कड़कड़ाहट के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई थी। दोपहर से ही बदरीला मौसम होने से गर्मी व उमस से लोग परेशान हो रहे थे, लेकिन शाम में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। इधर, अनेक इलाकों में तेज हवा के कारण बार-बार बिजली आपूर्ति खंडित होती रही।

पिछले कुछ दिनों से जिले में बेमौसम बारिश का सिलसिला शुरू है। 22 अप्रैल को ओलावृष्टि के कारण फसलों का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक जिले में बािरश का अनुमान जताया है। पहले बेमौसम बारिश के कारण जिले में बड़े पैमाने पर ग्रीष्मकालीन धान फसल के साथ सब्जी एवं फलों के बागीचों का नुकसान हुआ है।

अगले पांच दिन तक मौसम साफ होने के आसार नहीं 

वहीं गोंदिया में अगले पांच दिन तक विदर्भ के जिलों में बेमौसम बारिश का अनुमान जताया है। गोंदिया जिले में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी होने की जानकारी मिली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 29 अप्रैल तक जिले के अधिकतम स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी है। जबकि एक-दो स्थानों पर बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञान विभाग की माने तो सप्ताह के अंत तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा। माैसम साफ होने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं अा रहे हंै। ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर किसानों को फसलों को बीमारियों से बचाने के उपायों पर मार्गदर्शन कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मौसम के बदलाव के चलते नागरिकों से आवश्यक सावधानी बरतने का आह्वाान किया है।

 

Created On :   26 April 2023 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story