- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कमलनाथ की सीख... अटैची उठाने वाले...
कमलनाथ की सीख... अटैची उठाने वाले और गाड़ी में साथ घूमने वालों को महत्व न दें
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने स्थानीय नेताओं को एक तरह से सीख देते हुए कहा कि अटैची उठाने वालों और गाडिय़ों में साथ घूमने वालों को महत्व न दें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग गलत लोगों का सपोर्ट करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सम्मान व मौका दें। शुक्रवार को श्री नाथ ने नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों की होटल करण में आयोजित बैठक में कही। पूर्व सीएम ने जीतकर आए सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वर्ष 2023 की तैयारी में जुट जाएं क्योंकि आप लोग भाजपा से केवल मुँह चलाने में पीछे हैं। आप सभी लोगों को बोलना होगा। जब तक आप अपनी बात नहीं रखेंगे भाजपा के लोग झूठ पर झूठ बोलेंगे। श्री कमलनाथ ने कहा आप लोग चुनाव लड़े, क्योंकि आप कांग्रेस की संस्कृति के लिए लड़ें। आप हमारी जोडऩे की संस्कृति को बचाने के लिये लड़े। कांग्रेस की हार जीत तो है, आपकी हार जीत का सवाल भी है, लेकिन आज हमारी संस्कृति को हराने और उसे बिखराने की कोशिश जारी है। आज हमारे सामने हमारी इसी संस्कृति को बिखरने से बचाने की जरूरत है। हमें समय के साथ नये लोगों को नेतृत्व देना है, उन्हें जिम्मेदारी देनी होगी। यह सबकुछ आप सभी लोगों को तय करना है। आज राजनीतिक परिवर्तन हो चुका है। नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद से निर्वाचित होकर आए सभी पार्षदों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। बैठक में जिले के तमाम प्रमुख नेता मौजूद रहे।
नगरवासियों को मिलेगा भ्रष्टाचार मुक्त निगम: नकुलनाथ
पार्षदों की बैठक में सांसद नकुलनाथ ने कहा कि सबसे खुशी की बात यह है कि इस बार माताएं बहनें सबसे अधिक चुनकर आई हंै। हम चुनाव मैदान में उतरे तो जनता से यह वादा किया था कि निगम से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा कि आप सभी को यह बात ध्यान में रखनी है। उन्होंने अपने दूसरे वादे का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने जनता से उनकी जनसमस्याओं को दूर करने का भी वादा किया था। जनसमस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए जनता के बीच पहुंचकर जनसमस्याओं को दूर करना होगा। उन्होंने आगे कहा संघर्ष प्रारंभ हो चुका है। आप सभी ने कमर कस ली तो कोई भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को फिर से बनने से कोई रोक नहीं सकता।
Created On :   13 Aug 2022 4:13 PM IST