डुमना रोड पर दिखा तेंदुए का परिवार लोगों ने वाहन रोककर किया दीदार

Leopards family seen on Dumna road, people stopped the vehicle
डुमना रोड पर दिखा तेंदुए का परिवार लोगों ने वाहन रोककर किया दीदार
जबलपुर डुमना रोड पर दिखा तेंदुए का परिवार लोगों ने वाहन रोककर किया दीदार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डुमना रोड स्थित आर्मी की नेहरा कंपनी के पास बुधवार की सुबह करीब 10 बजे तेंदुए का एक परिवार घूमता हुआ दिखाई दिया। नन्हें दो शावकों के साथ नर-मादा तेंदुए धूप सेंकते रहे, जिसके कारण दोनों ओर से आने वाले वाहन रुक गए। इसी बीच एक वाहन चालक ने हॉर्न बजाया जिसके कारण तेंदुओं का जोड़ा शावकों को जबड़े में फँसाकर जंगली एरिया के अंदर ले गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और आसपास के एरिया में निरीक्षण किया। इधर न्यू शोभापुर और आसपास के इलाकों से कई बार तेंदुआ दिखने की सूचनाएँ वन विभाग के पास बुधवार को सुबह से शाम तक पहुँचीं, लेकिन जब टीमें मौके पर पहुँचीं तो सूचनाएँ अफवाह साबित हुई हैं। 

साँप ने किया मेंढक का शिकार धनवंतरी नगर निवासी डॉ. पूर्व मिश्रा के घर के बरामदे में खड़ी कार के नीचे एक साँप ने मेंढक को निगल लिया। साँप को देखकर डॉक्टर के परिजन दहशत में आ गए, घटना की सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे पहुँचे और साँप को पकड़कर जंगल में छोड़ा। इसी तरह पाटबाबा के समीप एक मकान की फेंसिंग में 8 फीट लंबा अजगर तारों में बुरी तरह फँसकर घायल हो गया। सूचना मिलने पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा ने पहुँचकर अजगर को तारों से निकालकर उपचार दिया और जंगल में छोड़ा। 

Created On :   22 Dec 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story