पेड़ से छलाँग मारकर स्ट्रीट डॉग को उठा ले गया तेंदुआ, नयागाँव सोसायटी में दहशत में रहवासी

Leopard lifts street dog by jumping from tree, living in panic in Nayagaon Society
पेड़ से छलाँग मारकर स्ट्रीट डॉग को उठा ले गया तेंदुआ, नयागाँव सोसायटी में दहशत में रहवासी
पेड़ से छलाँग मारकर स्ट्रीट डॉग को उठा ले गया तेंदुआ, नयागाँव सोसायटी में दहशत में रहवासी



डिजिटल डेस्क जबलपुर। ठाकुरताल की पहाडिय़ों पर बसे तेंदुए के परिवार का एक बार फिर नयागाँव सोसायटी कॉलोनी की तरफ मूवमेंट होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार की सुबह करीब 6 बजे नयागाँव सोसायटी के गेट नं. 2 के समीप सड़क किनारे घूम रहे एक स्ट्रीट डॉग पर पेड़ से कूदकर तेंदुए ने हमला किया और पलक झपकते ही उसे जबड़े में दबोचकर झाडिय़ों के पीछे ले गया। घटना के दौरान कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, जो इस दृश्य को देखकर घबरा गए। खबर फैलते ही कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए। नयागाँव सोसायटी के लोगों का कहना है कि तेंदुए के मूवमेंट से कॉलोनीवासी दहशत में हैं, लेकिन वन विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि तेंदुए के मूवमेंट के कारण पालतू जानवर भी अजीब हरकतें करते हैं।  
उल्लेखनीय है कि नवम्बर 2019 में ठाकुरताल की पहाड़ी पर तेंदुए का परिवार आकर बसा था, जिसके बाद से यहाँ लगातार तेंदुओं का मूवमेंट शुरू हुआ था। 2020 जनवरी में नयागाँव सोसायटी के रहवासी इलाके में कई बार तेंदुओं ने आवारा और पालतू जानवरों का शिकार किया।  वन विभाग ने तेंदुओं को पकडऩे के लिए कई जगहों पर पिंजरे भी लगाए थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। वन विभाग ने तेंदुओं पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए थे, जिसके बाद जंगली एरिया में उनके मूवमेंट की तस्वीरें और वीडियो एकत्रित किए गए थे।

Created On :   22 Feb 2021 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story