विधानसभा : नकली बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, 31 मार्च तक दी जाएगी बकाया छात्रवृत्ति

Legislative Assembly: Case will be filed against companies making fake seeds
विधानसभा : नकली बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, 31 मार्च तक दी जाएगी बकाया छात्रवृत्ति
विधानसभा : नकली बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, 31 मार्च तक दी जाएगी बकाया छात्रवृत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। किसानों को नकली बीज सप्लाई के मामलों में उन्हें बनाने वाली मूल कंपनियों के खिलाफ भी फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ बीज बनाने वाले विशेषज्ञों पर भी कार्रवाई की जाएगी मामले में जिम्मेदार लोगों से 75 लाख रुपए वसूल कर यह रकम पीड़ित किसानों को नुकसान भरपाई के रूप में दी जाएगी। प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के निर्देश के बाद कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने यह जानकारी दी। पटोले ने कहा कि नकली बीज की सप्लाई के मामलों में सिर्फ कृषिकेंद्रों पर मुकदमा दर्ज किया जाता है जबकि मूल रूप से इसके लिए बीज कंपनियां जिम्मेदार होती हैं। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के चंद्रकांत पाटील, आशीष शेलार आदि सदस्यों ने परभणी स्थित वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ द्वारा बीज महामंडल और किसानों को सोयाबीन 71 का मिलावटी ब्रीडर बीज सप्लाई करने से जुड़े सवाल पूछे थे जवाब में मंत्री भुसे ने बताया कि बार-बार किसानों को नकली बीज सप्लाई करने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए आंध्रप्रदेश की तर्ज पर कानून बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।

यवतमाल में अतिरिक्त खनन मामले में 11 लाख 60 हजार की वसूली

यवतमाल जिले के महागांव तालुका स्थित भोसा में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी से अतिरिक्त 2900 ब्रास गौडखनिज अतिरिक्त उत्खनन के मामले में 11 लाख 60 हजार रुपए की अतिरिक्त रॉयल्टी वसूली गई है। इसके अलावा कंपनी ने 38 करोड़ 97 लाख रुपए की रॉयल्टी सरकार को चुकाई है। प्रश्नकाल के दौरान राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने यह जानकारी दी। भाजपा के नामदेव ससाणे, शिवसेना के बालाजी कल्याणकर आदि सदस्यों ने दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर खनिजों के उत्खनन से जुड़ा सवाल पूछा था जवाब में मंत्री थोरात ने बताया कि समृद्दि महामार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग का काम करने वाली कंपनियों से अतिरिक्त उत्खनन के लिए जुर्माना वसूलने का नियम नहीं है। जांच के बाद उनसे अतिरिक्त खुदाई के लिए सिर्फ रॉयल्टी वसूली जाती है। नागपुर-तुलजापुर राष्ट्रीय महामार्ग के चौपदरीकरण का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ने अतिरिक्त रॉयल्टी भर दी है। अगर 30 दिन के भीतर रॉयल्टी नहीं भरी गई तो ही जुर्माना वसूलने का प्रावधान है।

कैदियों की भीड़ के मद्देनजर जेल में नए बैरक

पुणे की येरवडा जेल में कैदियों की भारी भीड़ कम करने के लिए आठ और बैरेक बनाए जा रहे हैं। इनमें से तीन बैरेक बन गएं हैं जबकि पांच को बनाने का काम जारी है। येरवडा जेल के पास 320 एकड़ जगह है इसलिए यहां जगह की कोई समस्या नहीं है। प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी। शिवसेना के सुनील प्रभू, भाजपा के राहुल कुल, भीमराव तापकीर आदि सदस्यों ने येरवदा जेल में क्षमता से दो गुना ज्यादा कैदियों के बंद होने और इसके चलते संसर्गजन्य बीमारियों के फैलने से जुड़ा सवाल पूछा था जवाब में मंत्री देशमुख ने बताया कि पुणे जेल की क्षमता 2449 कैदियों की है जबकि यहां करीब 5800 कैदी बंद हैं।  

Created On :   2 March 2020 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story