अदालत की कार्रवाई का बहिष्कार कर वकीलों ने किया प्रदर्शन

Lawyers protested by boycotting the court proceedings
अदालत की कार्रवाई का बहिष्कार कर वकीलों ने किया प्रदर्शन
अपनी मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन  अदालत की कार्रवाई का बहिष्कार कर वकीलों ने किया प्रदर्शन

 डिजिटल डेस्क  सिवनी । जिला न्यायालय जबलपुर के गेट नंबर एक पर हुई अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी व सिवनी में वकीलों के साथ हुई मारपीट की घटनाओं के विरोध में गुरूवार को वकीलों ने जमकर प्रदर्शन नारेबाजी की। जिला न्यायालय से नारे लगाते हुए वकील कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंचे और कठोर कार्रवाई की मांग करने के साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। जिला अधिवक्ता संघ सिवनी द्वारा इस संबंध में कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। 
काम से रहे विरत 
राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के आव्हान पर सिवनी में भी अधिवक्ताओं ने गुरूवार को काम का बहिष्कार किया। काम से विरत रहे अधिवक्ता दोपहर में एकत्र हुए व नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंचे। इस दौरान सिवनी में जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रूद्रदेव सिंह राहंगडाले, सदस्य वीरेन्द्र शर्मा व विनोद सोनी के साथ हुई मारपीट की घटनाओं की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की मांग की गई। 
ये रहे मौजूद 
प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रवि कुमार गोल्हानी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, दादू निखिलेन्द्रनाथ सिंह, हीरालाल जरगे, अजय बाबा पाण्डेय, ऋषभपाल सिंह बघेल, महेन्द्र हरिनखेड़े, तामसिंह सनोडिया, संजय विश्वकर्मा, श्रीराम बघेल, चंद्रशेखर ठाकुर, अमित महाजन, चंचल सनोडिया आदि मौजूद रहे।
 

Created On :   7 Oct 2021 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story