देर रात शुरू की जांच, रेत की ओवरलोडिंग करते 7 डंपर पकड़ाए

Late night investigation, 7 dumpers caught while overloading sand
 देर रात शुरू की जांच, रेत की ओवरलोडिंग करते 7 डंपर पकड़ाए
आरटीओ ने की कार्रवाई, खनिज विभाग ने जांची रॉयल्टी, जब्त वाहनों पर होगा जुर्माना  देर रात शुरू की जांच, रेत की ओवरलोडिंग करते 7 डंपर पकड़ाए

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ चार दिनों के बाद प्रशासन हरकत में आया। आरटीओ ने नागपुर रोड पर कार्रवाई करते हुए सात डंपरों को रेत की ओवरलोडिंग में पकड़ा है। सबसे बड़ी बात ये है कि ये सभी वाहन नागपुर रोड पर बनी खनिज विभाग की जांच चौकी से क्रॉस होकर आए थे। जहां इन वाहनों पर कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन आरटीओ ने नागपुर रोड में इन्हें धरदबोचा।
रेत के अवैध कारोबार में अवैध उत्खनन और परिवहन के अलावा ओवरलोडिंग का भी बड़ा गोरखधंधा है। 10 घनमीटर की रॉयल्टी में 15 घनमीटर तक की रेत भरी होती है। दैनिक भास्कर द्वारा गुरुवार 30 सितंबर के अंक में खुलासा करने के बाद शुक्रवार सुबह ही आरटीओ निशा चौहान ने नागपुर रोड पर जांच अभियान चलाया। जिसमें सात वाहन पकड़ में आए हैं। सभी डंपरों में क्षमता से ज्यादा रेत भरी हुई थी। इसके अलावा डंपर संचालकों द्वारा डंपर की बॉडी में भी बदलाव कर दिया गया था। सभी वाहनों को पकड़ते हुए आरटीओ द्वारा इन्हें पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है।
ये वाहन पकड़े आरटीओ ने
शुक्रवार सुबह 4 बजे कार्रवाई करते हुए आरटीओ द्वारा डंपर क्रमांक एमएच 32 क्यू 3556, आरजे 23 सीए 6736, एमपी 22एच 1376, एमपी 28 एच 1295, एमपी 28 एच 1850, एमपी 28 एच 2392, एमपी 28 एच 1922 नंबर के डंपर को पकड़ा है।
प्रशासनिक अधिकारी हरकत में, सौंसर एसडीएम ने मांगी जानकारी
अवैध उत्खनन के मामले में सौंसर में बवाल मचने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी हरकत में हैं। शुक्रवार को सौंसर एसडीएम ने मामले से संबंधित जानकारी मांगी है। इसके अलावा खनिज अधिकारी से भी जवाब-तलब किया है।
सौंसर की राजनीति में बवाल
रेत के गोरखधंधे में नेताओं की मिलीभगत सामने आने के बाद सौंसर की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया में भाजपा नेताओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो रेत के इस गोरखधंधे में सीधे शामिल हंै। इसमें कई चेहरे संगठन में स्थान बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि दैनिक भास्कर की खबरों की कटिंग भोपाल संगठन पदाधिकारियों के पास भी पहुंचाई गई है, ताकि रेत के गोरखधंधे में शामिल भाजपा नेताओं का पर्दाफाश हो सके।
इनका कहना है...
- रेत खनन से प्रतिबंध हट गया है। अब उत्खनन नियमों के तहत ही हो, इसकी सतत् जांच की जाएगी। यदि अवैध उत्खनन है तो उस पर कार्रवाई भी करेंगे।
हरेंद्र नारायण,प्रभारी कलेक्टर
- यदि कन्हान नदी में अवैध उत्खनन हो रहा है तो इस मामले में खनिज विभाग के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई करेंगे। जानकारी जुटाई जा रही है।
श्रेयांस कूमट एसडीएम, सौंसर
- खनिज निरीक्षकों की टीम सक्रिय की जाएगी। जो अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करेगी। ओवरलोडिंग के वाहन भी पकड़े जाएंगे।
मनीष पालेवार जिला खनिज अधिकारी

Created On :   2 Oct 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story