जिलाबदर आरोपी से ८० लाख कीमत की जमीन मुक्त कराई

Land worth 80 lakhs got freed from District Badar accused
जिलाबदर आरोपी से ८० लाख कीमत की जमीन मुक्त कराई
छिंदवाड़ा जिलाबदर आरोपी से ८० लाख कीमत की जमीन मुक्त कराई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रशासन ने थाना रावनवाड़ा अंतर्गत हर्रई पंचायत के आबादी क्षेत्र शंकरगढ़ खैरांजी में जिलाबदर आरोपी के कब्जे से लगभग 80 लाख रुपए बाजार मूल्य की साढ़े चार एकड़ सरकारी जमीन को मुक्त करवाया। आरोपी ने उक्त जमीन को कंटीले तार की फैंसिंग लगाकर कब्जा किया था। इस दौरान राजस्व और पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस  बल भी मौजूद रहा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने प्रशासनिक अमला शुक्रवार दोपहर 11 बजे के दर्मियान शंकरगढ़ खैरांजी पहुंचा। यहां राज पिता अगन कैथवास ने जिस सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर किया था, उसे जेसीबी मशीन चलाकर कब्जा मुक्त करवाते हुए पंचायत को सौंपा। परासिया एसडीएम मनोज कुमार प्रजापति, एसडीओपी अनिल शुक्ल, तहसीलदार नीलिमा राजलवार कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे। आरोपी राज कैथवास के खिलाफ कोयलांचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या का प्रयास, मारपीट और एसटीएससी एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ गत फरवरी में जिलाबदर की कार्रवाई हुई।
 

Created On :   30 April 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story