- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भू-माफिया की करतूत: आदिवासियों के...
भू-माफिया की करतूत: आदिवासियों के श्मशान घाट में हो रही थी प्लाटिंग
डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना इलाके के सतना- मैहर वायपास स्थित उतैली में शानिवार की सुबह हालात उस वक्त हंगामाई हो गए जब लोगों ने देखा कि मौके से मरघट गायब है। आरोप है कि देर रात भू माफिया ने पोकलेन मशीन लगा कर न केवल चबूतरे को ध्वस्त कर मलबे में तब्दील कर दिया बल्कि हरे दरख्त भी काट कर फेंक दिए। नगर निगम का हैंडपंप भी उखाड़ कर गायब कर दिया गया।
भू माफिया का दुस्साहस सामने आने पर लामबंद आदिवासी महिलाओं ने मोर्चा संभाला और बायपास को जाम करने की कोशिश की गई। हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम सिटी राजेश जादव,नायब तहसीलदार आशुतोष मिश्र और आरआई योगेश तिवारी भी पहुंच गए। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अफसरों को घेर लिया और श्मशान की रक्षा का लिखित आश्वासन लेने के बाद ही जाने दिया। एसडीएम सिटी राजेश जादव ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम बनाई गई है.जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   13 Nov 2021 5:29 PM IST