जनपद उपाध्यक्ष के घर में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

Lakhs stolen by breaking into the house of District Vice President
जनपद उपाध्यक्ष के घर में सेंध लगाकर लाखों की चोरी
सतना जनपद उपाध्यक्ष के घर में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

डिजिटल डेस्क,सतना। जनपद पंचायत उचेहरा की उपाध्यक्ष सुनीता पाल निवासी खोखर्रा, के घर की दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने ट्रंक और पेटी के ताले तोड़कर 1 लाख 75 हजार नकदी के साथ 10 तोला सोना और 3 किलो चांदी के आभूषण पार कर दिए। पुलिस ने बताया कि उपाध्यक्ष पति अपने एक बेटे के साथ बुधवार शाम को रिश्तेदारी में चले गए थे, जबकि सुनीता अपने बडे बेटे के साथ घर पर थीं। दोनों लोग रात को बाहर वाले कमरे में सो रहे थे, जिससे उन्हें चोरों की करतूत पता नहीं चली और बदमाशों ने पक्की दीवार में लगभग 2 फीट चौड़ा होल बना लिया, इसी के सहारे अंदर घुसकर आसानी से नकदी व गहने चोरी कर चंपत हो गए। गुरूवार सुबह चोरों की करतूत पता चलने पर उपाध्यक्ष ने पति और परिजनों समेत पुलिस को सूचना दी तो एसआई अजय शुक्ला ने मौके पर जाकर मुआयना करने के बाद अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

Created On :   2 Sept 2022 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story