कुंभेजकर ने कहा - बच्चों के आधारकार्ड बनवाएं नागरिक

Kumbhejkar said - Citizens should get childrens Aadhaar cards made
कुंभेजकर ने कहा - बच्चों के आधारकार्ड बनवाएं नागरिक
भंडारा कुंभेजकर ने कहा - बच्चों के आधारकार्ड बनवाएं नागरिक

डिजिटल डेस्क, भंडारा। केंद्र शासन द्वारा संपूर्ण देश में नागरिकों के आधारकार्ड पंजीयन का अभियान युद्धस्तर पर चलाया गया है। इस अभियान में अब तक अधिकांश नागरिकों के आधारकार्ड निकाले गए हैं। इसी तरह अभिभावकों से बच्चों के आधारकार्ड पंजीयन कर शासकीय योजनाओं को लाभ लेने का आह्वान जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर ने किया है। साेमवार,12 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-िनर्देश दिए। इस बैठक में उपजिलाधिकारी महेश पाटील, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. डी.के. सोयाम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी मिलिंद सोमकुवर, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन पानझाडे, पुलिस उपअधीक्षक (गृह) विजय डोलस, शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) संजय डोर्लीकर समेत विविध विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने आगेे कहा कि, आधारकार्ड निकालने के बाद समय समय पर कुछ बदलाव होते है। जैसे पता, नाम में गलती, मोबाइल क्रमांक समेत कई बार एक से अधिक आधारकार्ड पंजीयन होने की भी संभावना होती है। आधारकार्ड पर संबंधितों की जानकारी होने से इन सभी पंजीयन का होना आवश्यक रहता है। इस लिए प्रत्येक दस वर्ष के बाद आधार ई-केवाईसी करना बंधनकारक किया गया है। इस लिए जिन नागरिकों को आधारकार्ड निकालकर दस वर्ष से अधिक कालावधि हुआ तो वह नजदीक के आधार केंद्र पर जाकर केवाईसी करना आवश्यक है। जिसके लिए शासन ने 50 रू. शुल्क निर्धारित किया है। जिन नागरिकों ने अपने बच्चों का आधार कार्ड अब तक नहीं निकाला है, वह आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन करें। ऐसा आह्वान जिलाधिकारी ने नागरिकों से किया है। 
 

Created On :   13 Dec 2022 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story