Delhi: कोरोना के खिलाफ लड़ाई, दिल्ली में 27 जून से होगा 'आकस्मिक सीरमीय सर्वे'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के फैलाव में बेतहाशा तेजी को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में 27 जून से रोजाना 20,000 नमूनों की आकस्मिक सीरमीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। यह फैसला रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक में लिया गया।
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,000 नए मामले सामने आने और फिर 63 लोगों की मौत हो जाने के बाद यह बैठक इस हफ्ते तीसरी बार बुलाई गई। गृह मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया कि दिल्ली के लिए एक व्यापक नीति अपनाते हुए 27 जून से 10 जुलाई तक रोजाना 20 हजार लोगों की आकस्मिक सीरमीय जांच शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली में COVID कंटेनमेंट रणनीति पर डॉ. पॉल समिती ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट के अनुसार कंटेनमेंट ज़ोन्स का नए सिरे से परिसीमन हो, इनकी सीमा पर और इनके अंदर की गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी और नियंत्रण रखा जाए। pic.twitter.com/fRwEn0623T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2020
बैठक में पॉल कमिटी की सिफरिशों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बीते 14 जून को गठित डॉ. विनोद पॉल कमिटी ने सिफारिश की है कि कंटेनमेंट जोनों की रि-मैपिंग, संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और क्वारंटीन किए जाने जैसे नियमों का पाल सख्ती से कराया जाए।
Created On :   22 Jun 2020 1:00 AM IST