- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- गरीबों का राशन हड़पने वाला कोटेदार...
गरीबों का राशन हड़पने वाला कोटेदार व ड्राइवर चढ़ा हत्थे
घर में गेंहू का बोरा रखते समय पुलिस ने की छापेमारी, ट्रक से 78 क्विंटल गेंहू व ट्रक को किया जब्त
डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। मोरवा थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए गरीबों के बीच बांटने के लिए आये शासकीय खाद्यान्न को बेचने की तैयारी में जुटे कोटेदार व ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 78 बोरा गेंहू को बरामद करते हुए उपयोग में लाये जा रहे ट्रक को जब्त किया है। मोरवा टीआई मनीष त्रिपाठी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 25 अक्टूबर को बैरिहवा सरपंच कुअर साकेत ने एसडीएम चितरंगी व मोरवा टीआई को सूचना दिया था कि बैरिहवा शासकीय दुकानदार गरीबों के बीच बांटने के लिए आये गेंहू को बेचने की फिराक मे हैं। इसके बाद पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी। मंगलवार को कोटेदार ट्रक संख्या एमपी 66 एच 0917 पर 600 बोरी गेंहू ग्रामवासियों को वितरण के लिए लाया था। लेकिन बैरिहवा स्थित शासकीय दुकान में आधे गेंहू के बोरे ट्रक से उतारते हुए शेष को अपने घर चतरी ले जाने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए देख ट्रक ड्राइवर वाहन को भगाने लगा। पुलिस ने वाहन की घेराबंदी करते हुए ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद ट्रक चालक दद्दू सिंह पिता छत्रपाल सिंह खैरवार निवासी जियावन की निशानदेही पर चतरी निवासी कोटेदार योगेंद्र वैश्य पिता लक्ष्मण प्रसाद वैश्य को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पूछताछ में जुटी है।
पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी के परिवार के सदस्य पंचायत सचिव व सोसाइटी में नौकरी करते हैं। इसलिए वह गरीबों का राशन बेचने के धंधा काफी दिनों करता आ रहा है। 2018 में उसके गोदाम में अधिक खाद्यान्न पाया गया था। जिसके बाद उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था। इसके बावजूद उसकी हरकतों में सुधार नहीं आ रहा है। उसी आदत के कारण आज भी आरोपी शासकीय गेंहू अपने घर ट्रक से ले जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
गरीबों के राशन को बेचने से पहले मामले का भंडाफोड़ करने वाले पुलिस टीम में टीआई मनीष त्रिपाठी, उनि सरनाम सिंह, सउनि साहब लाल सिंह, आ राहुल ङ्क्षसह, मआ ज्योति पांडेय, सैनिक कुंजराज सिंह शामिल थे।
Created On :   28 Oct 2020 3:49 PM IST