- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- न्यू इयर मनाने से पहले जान लीजिए...
न्यू इयर मनाने से पहले जान लीजिए दिशा निर्देश
![Know the guidelines before celebrating New Year Know the guidelines before celebrating New Year](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/12/know-the-guidelines-before-celebrating-new-year_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के चलते नागरिकों से इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को और 1 जनवरी 2022 को नव वर्ष का जश्न घर में ही रहकर सादगी से मनाने की अपील की है। राज्य में 31 दिसंबर को ईयर एंडिंग और 1 जनवरी 2022 को नए साल के स्वागत के लिए बंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आसन क्षमता का 50 प्रतिशत लोगों को मौजूद रहने की अनुमति होगी। जबकि खुली जगहों पर होने वाले कार्यक्रम में उपलब्ध क्षमता का 25 प्रतिशत सीमा तक लोग मौजूद रह सकेंगे।
इन स्थलों पर भीड़ को टालने, सामाजिक दूरी का पालन, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान देना आवश्यक होगा। साथ ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी। बुधवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार सरकार की तरफ से बीते 25 दिसंबर को जारी धारा 144 के आदेश का 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन कड़ाई से पालन करना होगा। इसके तहत रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक एक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति नहीं जुट सकेंगे।
धार्मिक स्थलों पर करनी होगी भीड़ टालने की व्यवस्था
बड़ी संख्या में लोग नए साल की शुरूआत मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी को शिर्डी समेत राज्य के कई मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ होती है। इसी के मद्देनजर गृहविभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश में मंदिरों को प्रबंधकों को भीड़ टालने के लिए उचित प्रबंध करने को कहा गया है। नए साल के स्वागत के लिए किसी प्रकार का धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर मनाही होगी। जुलूस भी नहीं निकाला जा सकेगा। फटाखों की आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी। ध्वनि प्रदूषण के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। 31 दिसंबर के दिन नागरिक समुद्र किनारे, बाग और सड़कों जैसी सार्वजनिक स्थलों पर बड़ी संख्या में भीड़ नहीं कर सकेंगे। मुंबई में विशेष रूप गेट वे ऑफ इंडिया, मरीन लाइंस, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी जैसे स्थलों पर भीड़ नहीं की जा सकेगी। कोरोना के चलते 60 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों और 10 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों को सुरक्षा व स्वास्थ्य की दृष्टि से घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
होटल, बार, पबों के सीसीटीवी की होगी जांच
मुंबई में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर मुंबई में नियमों का उल्लंघन कर नए साल का जश्न मनाने वाले होटलों बारों और पबों की खैर नहीं। मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने चेतावनी दी है कि यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाएगी और अगर नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर पार्टियों पर पाबंदी लगा दी गई है। आदित्य ठाकरे ने कोरोना के मुद्दे पर बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल और दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल मुंबई में 54 हजार बेड तैयार रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न के दौरान कई लोग छतों पर पार्टी करते हैं। इस पर पाबंदी नहीं है लेकिन इस दौरान लोग नियमों का पालन करें।
Created On :   29 Dec 2021 9:16 PM IST