बेटे को उठा ले जाने की धमकी देकर किन्नर ने महिला से छीने कान की बालियां

Kinnar snatches earrings from woman after threatening to take away her son
बेटे को उठा ले जाने की धमकी देकर किन्नर ने महिला से छीने कान की बालियां
सतना बेटे को उठा ले जाने की धमकी देकर किन्नर ने महिला से छीने कान की बालियां

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत बम्हनगवां में भिक्षा मांगने के बहाने घर में  घुसे किन्नर ने महिला को डरा-धमकाकर सोने के आभूषण छीन लिए और भाग  निकला, जिसे मोहल्ले के लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बम्हनगवां गली नम्बर 1 निवासी ललिता पति रत्नाकर द्विवेदी, मंगलवार दोपहर को घर की तीसरी मंजिल पर कुछ काम कर रहीं थीं, जबकि उनका 7 वर्षीय बेटा नीचे खेल रहा था। तकरीबन 2 बजे आधा दर्जन किन्नरों की टोली मोहल्ले में पहुंची, जिनमें से जोया पाठक नामक किन्नर ने बच्चे से घर वालों के बारे में पूछताछ की और सीढिय़ों से तीसरी मंजिल पर जाकर ललिता से पैसे मांगने लगा। तब महिला ने कुछ रुपए दिए, लेकिन किन्नर ने कई हजार रुपए अथवा सोने-चांदी के गहने देने की जिद भी पकड़ ली, इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर बच्चे को उठा ले जाने की धमकी पर उतर आया। ऐसे में घबराकर महिला ने सोने की दो बालियां कान से उतारकर दे दी, जिन्हें लेकर किन्नर जोया भाग निकला।
पकड़े जाने पर की नौटंकी ---
किन्नर के भागते ही ललिता ने शोर मचाकर मोहल्ले-पड़ोस में रहने वालों को जानकारी दी, तो स्थानीय लोगों ने पीछा कर किन्नरों के झुंड को घेर लिया और जोया को पकड़कर पीटने लगे। इस बीच खबर मिलने पर पुलिस भी आ गई और उसे अपने साथ थाने ले गई। आरोपी की तलाशी लेने पर बालियां नहीं मिलीं। काफी पूछने पर आरोपी किन्नर ने मोहल्ले की नाली में ही गहने फेंक देने का खुलासा किया, लिहाजा पुलिस टीम बालियां बरामद करने की कोशिश में लग गई। पीडि़त महिला ने पति के साथ थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी।

Created On :   24 Aug 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story