अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को भेजा गया जेल
डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद थाना क्षेत्र से अगवा की गई नाबालिग को पुलिस ने हिमांचल प्रदेश से खोज निकालने के साथ ही आरोपी को भी पकड़ लिया है, जिसके खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि 24 जनवरी 2022 को एक किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई, मगर एक साल से अधिक समय से कुछ पता नहीं चला।
कई बार अलग-अलग जिलों और राज्यों में टीमें भेजी गईं, पर निराशा ही हाथ लगी। एक साल के बाद नए सिरे से टीम बनाकर खोज प्रारंभ की गई, जिसमें मुखबिरों के साथ साइबर सेल का सहयोग भी लिया गया। अंतत: फरवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में पुख्ता सूचना मिलने पर एक टीम हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा भेजी गई, जिसने नाबालिग को खोज निकालने के साथ आरोपी सुनील पुत्र स्वर्गीय नंदू चौधरी 23 वर्ष, निवासी ररा, थाना सिंहपुर, को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बयान पर बढ़ाई गई धारा
पूछताछ में पीडि़ता ने शादी का झांसा देकर आरोपी सुनील के द्वारा गांव से भगाकर पंजाब ले जाने और शादी कर दैहिक शोषण किए जाने का खुलासा किया। उसके बयान पर धारा 366, 376 (2), 376 (3) और पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 एवं 5/6 का इजाफा कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई अभिलाषा नायक, एएसआई हेमराज सिंह, प्रधान आरक्षक निरंजन मेहरा, वीरबहादुर सिंह, अनिल यादव और आरक्षक सुशीला सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   21 Feb 2023 3:20 PM IST