खरीफ फसल नुकसानी की किसानों को मिलेगी आठ हजार करोड़ की बीमा क्षतिपूर्ति

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खरीफ फसल नुकसानी की किसानों को मिलेगी आठ हजार करोड़ की बीमा क्षतिपूर्ति

डिजिटल डेस्क, बैतूल। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध सरकार है। किसी भी सूरत में जरूरतमंद के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी। किसानों के हितों के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। किसानों को अब कृषि कार्य के अलावा अब कृषि उद्यमों से भी जोड़ा जाएगा। अब वे अपने कृषि उत्पाद एमएसपी की बजाय अधिकतम खुदरा मूल्य पर बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि खरीफ फसल बीमा की क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदेश के किसानों को 8 हजार करोड़ की राशि इस साल उपलब्ध कराई जाएगी। श्री पटेल जिले की नगर पंचायत चिचोली में एक करोड़ 28 लाख 98 हजार की लागत वाले 6 कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पण्डाग्रे, प्रधान जिला पंचायत श्री सूरजलाल जावलकर, पूर्व विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल एवं श्री मंगलसिंह धुर्वे सहित नगर परिषद् अध्यक्ष श्री संतोष मालवीय विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री पटेल ने आगे कहा कि चिचोली नगर पंचायत ऐसी नगर पंचायत है जिसमें सर्वाधिक 1100 प्रधानमंत्री आवास मंजूर किए गए हैं। इसके अलावा जन हितैषी योजनाओं जैसे संबल एवं पथ विक्रेताओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने में भी यहां सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सरकार अब प्रत्येक गांव में घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। इसके अलावा स्वामित्व अभियान के तहत ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में अब आवास के मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज भी प्रदान किए जा रहे हैं। कृषकों को कृषि उद्यम के अलावा वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त अनुदान दिया जा रहा है ताकि वे कृषि क्षेत्र में बेहतर विकास कर सकें एवं अपने कृषि से संबंधित उत्पाद अधिकतम खुदरा मूल्य पर भी बेच सके। उन्होंने कहा कि किसान आत्मनिर्भर होगा, तो गांव आत्मनिर्भर होगा, गांव आत्मनिर्भर होगा तो देश आत्मनिर्भर होगा। इसके पूर्व कार्यक्रम को श्री अनिल सिंह कुशवाह एवं श्री सदन आर्य द्वारा संबोधित किया गया। शुरुआत में नगर परिषद् अध्यक्ष श्री संतोष मालवीय ने नगर परिषद् द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। अतिथियों द्वारा जिन कार्यों के लिए भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया उनमें नगर के वार्ड क्रमांक 9 में 21 लाख 7 हजार 354 रूपए की लागत से मिनी ट्रेक निर्माण कार्य, 19 लाख 10 हजार 827 रूपए की लागत से वेलकम गेट सह बाउण्ड्री वॉल निर्माण कार्य, 6 लाख 56 हजार 70 रूपए की लागत से तालाब पर इनलेट एवं 6 लाख 56 हजार 70 रूपए की लागत से तालाब पर आउटलेट पुलिया निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 15 में 61 लाख 86 हजार 615 रूपए लागत से शहर के विभिन्न वार्डों में डामरीकरण कार्य एवं नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड क्रमांक 11 में 13 लाख 81 हजार 385 रूपए राशि की लागत से नाली निर्माण कार्य शामिल है।

Created On :   29 Jan 2021 3:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story