खरगौन: पीएम पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को राशि की वितरित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खरगौन: पीएम पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को राशि की वितरित

डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनांतर्गत मप्र देश में प्रथम स्थान तथा मप्र में 2 लाख हितग्राहियों को ऋण वितरण पूर्ण होने पर बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लाभार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रय को स्थानीय नपा टाउन हॉल में देखा व सुना गया। नगर परियोजना प्रबंधक (डे-एनयूएलएम) हंसराज मसतकर ने बताया कि योजनांतर्गत जिले में आज दिनांक तक कुल 5 हजार 588 पथ विक्रेताओं को वितरण किया जा चुका है। इनमें सबसे ज्यादा खरगोन निकाय में 2 हजार 559 हितग्राही को योजनांतर्गत 10 हजार रूपए का ऋण वितरित किया गया। वहीं बड़वाह में 684, सनावद में 815, भीकनगांव में 438, कसरावद में 398, मंडलेश्वर में 297, महेश्वर में 221 एवं नगर परिषद करही पाडल्या में 176 पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपए का ऋण वितरित किया गया। टाउन हॉल में आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष श्री रणजीत डंडीर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री कन्हैया कोठाने, पूर्व पार्षद लक्की चौपड़ा सहित राजेंद्र राठौर व परसराम चौहान के अलावा नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल द्वारा सांकेतिक रूप से 12 हितग्राहियों को पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Created On :   7 Jan 2021 2:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story