- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- खंडवा
- /
- खण्डवा: जल जागरण व स्वच्छ भारत मिशन...
खण्डवा: जल जागरण व स्वच्छ भारत मिशन के लिए युवाओं को पुरूस्कार वितरित
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा नेहरू युवा केन्द्र,खण्डवा के प्रयोजन में जिला पंचायत सभाकक्ष खण्डवा में केन्द्र से जुडे युवा व महिला संगठनो का समागम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे ने उपस्थित युवाओ को सम्बोधित करते हुये जल जागरण और स्वच्छ भारत अभियान में सभी से बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने सभी युवा साथियों से कम से कम अपने अपने घर के आसपास के वातावरण एवं अपने ग्राम को स्वच्छ साफ सुथरा बनाने में अपनी भूमिका निष्चित करने के लिए कहा। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र,खण्डवा की जिला युवा अधिकारी,, श्रीमती पूजा कौषिक ने नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 550 के करीब संगठन गठित कर उनके माध्यम से केन्द्र की नियमित समन्वय गतिविधियॉ समय समय पर आयोजित की जायेगी । जिला युवा अधिकारी,, श्रीमती कौषिक ने बताया कि गत वर्ष युवा कार्यक्रम एवं जल मंत्रालय के संयुक्त प्रयोजन में केन्द्र के माध्यम से स्वच्छ भारत समर इंटर्नषिप पुरूस्कार प्रयोजना लांच हुई थी जिसमें जल जागरण स्वच्छ भारत के लिये उत्कृष्ठ कार्यो के लिये संगठनो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 30 हजार, 20 हजार व 10 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार का प्रावधान था। ये पुरूस्कार कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्धारा चयनित युवाओ को अतिथियो ने प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रथम पुरूस्कार स्वरूप श्री संजय प्रजापत, ग्राम गम्भीर विकास खण्ड किल्लौद को 30,000/- श्री अक्षय यादव,हरसूद को द्वितीय पुरूस्कार 20,000/- एवं तृतीय पुरूस्कार श्री अनिल गर्ग पाडल्या विकास खण्ड पंधाना 10,000/- का चैक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष पंवार ने माना वही कार्यक्रम के अन्त में श्री जगदीष यादव पुनासा ने आभार प्रकट किया।
Created On :   29 Dec 2020 2:10 PM IST