खण्डवा: 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा मेडिकल कॉलेज के डीन,सीएमएचओ व सिविल सर्जन पहले करायेंगे टीकाकरण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
खण्डवा: 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा मेडिकल कॉलेज के डीन,सीएमएचओ व सिविल सर्जन पहले करायेंगे टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा जिले में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को प्रातः 9 बजे से आंरभ होने जा रहा है। पहले दिन मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान , सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत तथा प्रायवेट चिकित्सक डॉ. शिरिष डिंगरे का टीकाकरण किया जायेगा। इसके साथ ही अस्पताल के वार्ड बॉय श्री अजय मालाकार सहित विभिन्न चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी भी कोविड वैक्सीन लगवायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि 16 जनवरी से तीन स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण किया जावेगा जो खंडवा में जिला अस्पताल परिसर स्थित नवनिर्मित बी ब्लॉक भवन में 2 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है तथा 1 अन्य टीकाकरण केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में बनाया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक तीनों टीकाकरण केन्द्रों पर 100-100 हितग्राहियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय के हेल्थ केयर वर्कर व स्टॉफ का चार दिवस में टीकाकरण किया जायेगा ।

Created On :   15 Jan 2021 3:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story