स्कूल वाहन की खिड़की से गिरा केजी का छात्र, हालत गंभीर

KG student falls from school vehicle window, condition critical
स्कूल वाहन की खिड़की से गिरा केजी का छात्र, हालत गंभीर
स्कूल वाहन की खिड़की से गिरा केजी का छात्र, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, शहडोल। यहां चालक की लापरवाही से स्कूल वाहन मैजिक में बैठा एक छात्र वाहन की खिड़की से छिटकरकर सड़क पर गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यूकेजी के इस  छात्र  इलाज का मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है। वाहन से गिरा छात्र बलपुरवा रोड स्थित सतगुरु पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है। जानकारी के अनुसार पांच वर्षीय छात्र अरमान पुत्र खलीउल्ला निवासी वार्ड नंबर 24 बुधवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद वाहन में बैठ गया। वह वाहन में किनारे की ओर बैठा था। वाहन कुदरी रोड की ओर जा रहा था, तभी झटका लगा और वह बाहर सड़क पर जा गिरा। दोपहर बाद करीब 4 बजे हुई घटना के बाद बालक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रेखा कारखुर द्वारा परीक्षण के बाद उसे शाम करीब 7.30 बजे जबलपुर रेफर किया गया। परिजन बालक को लेकर देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि उसके पेट के अंदर से खून निकल रहा था, जो अंदरूनी चोट की वजह से हो सकता है। अस्पताल पुलिस चौकी में प्रकरण दर्ज है, जिसकी तहरीर सोहागपुर तक नहीं पहुंची थी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कौन सा वाहन था।

चालक नया, रफ्तार भी तेज थी

बताया गया है कि उक्त हादसा चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। जिस वाहन से बालक गिरा, उस वाहन को दूसरा चालक ड्राइव कर रहा था। जब वह बच्चों को बैठाकर लौट रहा था उस समय वाहन की गति तेज थी। संभवत: इसी वजह से किनारे बैठा छात्र बाहर फेंका गया। यह वाहन विद्यालय से अनुबंधित भी नहीं है। विद्यालय प्रबंधन से चर्चा की गई तो बताया गया कि कोई भी निजी वाहन स्कूल से अनुबंधित नहीं है। निजी तौर बच्चों को कई वाहन लाते ले जाते हैं।

लापरवाही से हुआ हादसा

स्कूली वाहन से गिरने की घटना ऐसे समय पर हुई है जब यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार वाहनों में सुरक्षा मापदण्डों का पालन करने कार्रवाई की जा रही है। फिर भी  ठीक से पालन नहीं हो रहा है। यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी का कहना है कि शहर में जितने स्कूली वाहन चल रहे हैं उनमें गाइड लाइन के अनुसार कैमरा, फस्ट एड, फायर फाइटर आदि लगा लिए गए हैं। स्पीड गर्वनर चूंकि आरटीओ का मामला है इस पर भी काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार बच्चों के सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की भी है। वाहनों के चेकिंग के काम मंगलवार से पुन:  प्रारंभ किया जाएगा।

Created On :   9 Aug 2019 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story