नियमों को ताक पर रखकर ठेका कर्मी को काम से निकाला, राकांपा ने संबंधित अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, कोराडी. पावर प्लांट में नियमों के तहत यदि ठेकेदार बदल भी जाए तो लेबर को हटाया नहीं जाता। बावजूद इसके नियमों की अनदेखी कर कोराडी पावर प्लांट में इलिगंट सर्वेएर्स नामक हरियाणा की कंपनी ने कार्यरत ठेकाकर्मी को बेवजह काम से निकालने का मामला उजागर हुआ। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए राकांपा के भूषण चंद्रशेखर ने सरकार एवं महानिर्मिती प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि, महानिर्मिती में ठेकेदार भले ही बदल जाए, लेकिन ठेकाकर्मियों को यथावत कार्य पर रखा जाता है। हाल ही में परप्रांतीय कंपनियां जो ताप बिजलीघर में कार्य कर रही है, वो नियमों की अनदेखी कर लेबरों को कार्यमुक्त कर अन्याय कर रही है। हाल ही में ठेकाकर्मी तुलसीराम लाड को हरियाणा की इलिगंट सर्वेएर्स कंपनी ने 14 अप्रैल को काम से निकाल दिया। ठेकाकर्मी के पास 4 जून 2023 मियाद तक गेटपास थी, किंतु अचानक पत्र के माध्यम से सूचना देकर तुलसीराम को काम से निकाल दिया गया। इस संदर्भ में राकांपा के जिला उपाध्यक्ष भूषण चंद्रशेखर ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विरोधी पक्ष नेता विधानसभा, महानिर्मिती अध्यक्ष व संचालक, मुख्य अभियंता (ईंधन व्यवस्थापन) प्रकाशगढ़, मुंबई को निवेदन सौंपकर उक्त ठेकाकर्मी को पूर्ववत काम पर रखने तथा बाहरी कंपनियों द्वारा ठेकाकर्मियों पर हो रहे अन्याय पर रोक लगाने की मांग भी की है।
Created On :   23 April 2023 5:47 PM IST