- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सभी केंद्रों में रखें यूरिया, डीएपी...
सभी केंद्रों में रखें यूरिया, डीएपी का पर्याप्त स्टॉक
डिजिटल डेस्क,सिवनी। प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सुकतरा के सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत सहित सभी एसडीएम राजस्व एवं सभी विभागाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने अधिक शिकायत वाले विभागों को कैंप आयोजित कर शिकायतों का निराकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी तरह जैसवाल ने सीएम मॉनिट, जन शिकायत पोर्टल तथा जन प्रतिनिधियों के पत्रों में लंबित कार्रवाई की भी विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों को त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिए।
प्रभारी कलेक्टर ने समर्थन मूल्य में धान उपार्जन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश उपार्जन से जुड़े अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में बीज-खाद की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी समितियों में डीएपी, यूरिया सहित अन्य सभी उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। खाद-बीज की मांग का पूर्व आंकलन कर वरिष्ठ स्तर पर मांग प्रेषित की जाए तथा जिले के सभी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी यूरिया का भण्डारण सुनिश्चित किया जाए।
Created On :   6 Dec 2022 2:24 PM IST