पर्यटकों का आकर्षण बना काटेपूर्णा अभयारण्य

Katepurna Sanctuary becomes tourist attraction
पर्यटकों का आकर्षण बना काटेपूर्णा अभयारण्य
महान पर्यटकों का आकर्षण बना काटेपूर्णा अभयारण्य

डिजिटल डेस्क, महान। बार्शिटाकली तहसील  अंतर्गत आने वाले महान से केवल 4 किलो मीटर दूरी पर स्थित काटेपूर्णा बांध, वाघागड़ का मंदिर, काटेपूर्णा अभयारण्य यह बरसात के दिनों में पर्यटकों का केंद्र बिंदू बन गया है। काटेपूर्णा का विहंगम दृश्य और पानी में मंदिर तथा बांध के आसपास अभयारण्य का घना जंगल यह नजारा पर्यटकों के मन को लुभा रहा है। काटेपूर्णा बांध मौजूदा स्थिति में पानी से लबालब भरा हुआ जिससे बांध का दृश्य मन को प्रसन्न करता है। वहीं इसी क्षेत्र में काटेपूर्णा अभयाण्य है जिसमें विभिन्न प्रकार के पंछी और वन्यजीव देखने को मिलते हैं। इस अभायारण्य में नौ पयर्टन स्थल है, जिसे देखने पर्यटक रोज आ रहे हैं। यहां पर बालोद्यान,द बोटिंग, वाच वाटर, जंगल सफारी, प्राकृतिक छोटे रास्ते, प्राकृतिक परिचय केंद्र, पंछी निरीक्षण मनोरा, मिटींग हाल, निवास व्यवस्था आदि सुविधा मुहैया कराई गई है। वहीं बांध के तट पर वाघागड़ का मंदिर है। यहां पर रोज श्रध्दालुओं की पूजा अर्चना के लिए भीड़ होती है। शनिवार और रविवार तथा अवकाश सभी दिनों में इस परिसर को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ रहती है। वहीं वाघागड़ संस्थान में पूजा अर्चना और दर्शन के लिए श्रध्दालुओं का ताता लगा रहता है। इस तरह काटेपूर्णा अभयारण्य अकोला जिले में पर्यटकों के लिए आकर्षण बना हुआ है।

Created On :   3 Aug 2022 7:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story