- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- कस्तूरबा गांधी छात्रावास: नहीं मिल...
कस्तूरबा गांधी छात्रावास: नहीं मिल रहा भोजन, शिकायत करने पर मिलती है मंत्री के नाम की धमकी
डिजिटल डेस्क दमोह। जिले की तेन्दूखेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम झलौन मे संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की अधीक्षक की मनमानी के चलते यहां की छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही इस छात्रावास में रहने वाली छात्राओ को ना तो नास्ता मिल रहा है और ना ही खाना सोमवार को तो खाना नही मिलने से छात्राओ ने हंगामा खड़ा कर दिया था लेकिन बार्डन द्वारा अपने पति की पहुंच का लाभ उठाते हुये खुलेआम मनमानी की जा रही है।
छात्रावास में रह रही छात्राओ ने बार्डन श्रीमति वाणी जैन पर आरोप लगाते हुये कहां है कि उनके द्वारा हमेशा ही परेशान किया जाता है तथा ना तो खाना और ना ही नास्ता दिया जाता है बल्कि और भी जो सुविधाये छात्रावास में मिला चाहिए उनका भी उपयोग करने नही दिया जा रहा है छात्राओं का कहना है कि बार्डन में मनमानी की शिकायत उनके द्वारा मंत्री जयंत मलैया, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियो से कर चुकी है लेकिन उनकी कोई भी सुनने का तैयार नही है बार्डन वाणी जैन छात्राओ को यह धमकी देती है कि वे मंत्री की काफी करीबी रिश्तेदार है तथा उनके पति कलेक्टर के काफी नजदीकी है इस कारण से उनका कोई कुछ नही कर सकता।
सोमवार को छात्राओ का खाना एवं नास्ता ना मिलने से उन्हें पूरे दिन भूखा रहना पड़ा। छात्राओ दीपाली ठाकुर, सोमवती, रेखा, शिवानी, कुन्ती, नेहा, भारती, मीरा, आशा, सदीना, प्रियंका आदि ने बताया कि बार्डन द्वारा नास्ता तो कभी कभार ही दिया जाता है बल्कि खाना भी मीनू के अनुसार ना देते हुये गुणवत्ता विहीन दिया जाता है जिससे उन्हें भूखा भी रहना पड़ता है।
पालक शिक्षक संघ की अध्यक्ष कविता रानी, उपाध्यक्ष शंकर सींग, हेमराज सींग, रोशन यादव, सरपंच रामसींग लोधी, पूर्व सरपंच कोमल ङ्क्षसह, मूलचंद जैन आदि ने छात्रावास अधीक्षक पर आरोप लगाते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग की उन्होंने बताया कि इस संबंध में बार्डन से खाना वा नास्ता देने का अनेक बार निवेदन किया लेकिन वह किसी की मानती ही नही है।
इसके पूर्व कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किये जाने पर अधीक्षिका वाणी जैन को निलंबित भी किया जा चुका है लेकिन उन्होंने बहाल होकर अपनी पद स्थापना फिर से कराते हुये छात्रावास का प्रभार ग्रहण कर लिया ग्राम वासियों ने एवं छात्राओ ने कहा है कि यदि बार्डन के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई तो आंदोलन किया जायेगा।
इस संबंध में वाणी जैन से बात करना चाही तो उनसे संर्पक नही हो सका। वही डीपीसी हेमंत खेरवाल ने बताया कि इस मामले में जांच कर दोषियों के विरूद्ध अवश्य ही कार्यवाही की जायेगी।
Created On :   29 Nov 2017 1:32 PM IST