- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- मिसाल बनी कामिनी, खुद रोजगार शुरु...
मिसाल बनी कामिनी, खुद रोजगार शुरु कर अब दूसरों को दे रही प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर ।उद्योग के कुशल संचालन में अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। वे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ उठाकर उद्योग स्थापित कर रही हैं तथा दूसरों को रोजगार दे रही हैं। ऐसी ही एक महिला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव की रहने वाली 24 वर्षीय श्रीमती कामनी कुशवाहा हैं जिन्होंने युवा उद्यमी योजना का लाभ लेकर खुद का उद्योग लगाया तथा दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवाया। श्रीमतीकामनी कुशवाहा बीकॉम पास हैं। उनकी इच्छा थी कि वे स्वयं का कोई उद्योग लगायें और आत्मनिर्भर बनें। विवाह के पश्चात वे अपने पति के साथ रहने लगी, परंतु उनके अंदर स्वयं का उद्योग लगाने का सपना अभी भी था।
युवा उद्यमी योजना से लिया 15 लाख का ऋण
श्रीमती कामनी कुशवाहा को उद्योग विभाग से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी मिली। उन्होंने उद्योग विभाग में जाकर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सहायक उद्योग प्रबंधक आसित वर्मा ने बताया कि राज्य शासन की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ उठाकर कोई भी युवा अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकता है। श्रीमती कुशवाहा जिस परिवार से आती हैं, वहां इलेक्ट्रानिक रिपेरिंग का कार्य होता था। उन्होंने सीएफएल निर्माण में अपनी रूचि बताई और जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा सीएफएल निर्माण इकाई लगाने का प्रकरण बैंक ऑफ इंडिया गोटेगांव में भेजा गया। इस बैंक से उन्हें 15 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ था।
कर रही सीएफएल का निर्माण
कामनी कुशवाहा कामनी इंस्डट्रीज की स्थापना कर सफलता पूर्वक सीएफएल का निर्माण कर रही हैं। उनकी इकाई में 3 वॉट से लेकर 18 वॉट तक के सीएफएल का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही 50 वॉट तक की सीएफएल का निर्माण भी इस इकाई में किया जायेगा। अभी तक उनकी इंडस्ट्रीज 25 हजार सीएफएल बल्बों का निर्माण कर चुकी है। उनका हमेशा प्रयास रहता है कि गुणवत्तायुक्त सामग्री निर्मित हो, जिससे उभोक्ताओं को अच्छा प्रोडक्ट मिले। उन्होंने बताया कि वे अभी जबलपुर संभाग के जिलों में सीएफएल की सप्लाई कर रही हैं। भविष्य में उनकी योजना पूरे मध्यप्रदेश में सप्लाई करने की है।
सफलतापूर्वक हो रहा संचालन
सीएफएल निर्माण इकाई से उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है। वे पिछले डेढ़ साल से सफलता पूर्वक उद्योग इकाई का संचालन कर रही हैं। श्रीमती कुशवाहा बैंक की किस्तें भी समय पर अदा करती हैं। उन्हें कामनी इंडस्ट्रीज के कार्य में अपने पति रंजीत कुशवाहा का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। कामनी इंडस्ट्रीज द्वारा 5 लोगों को भी रोजगार दिया जा रहा है। श्रीमती कुशवाहा कहती हैं कि उन्हें यह बात खुशी देती है कि उनके द्वारा ऐसे प्रोडक्ट का निर्माण किया जा रहा है, जो बिजली की बचत करता है।
Created On :   2 Jan 2018 1:43 PM IST