भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Kalyanak Mahotsav, the birth of Lord Mahavir Swami, was celebrated with great pomp
भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
पवई भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

डिजिटल डेस्क,  पवई । जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक एवं जन्म जयंती समारोह जैन समाज पवई एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। चैत्र कृष्ण पक्ष त्रयोदशी 14 अप्रैल 2022 गुरुवार को जैन समाज पवई एवं नव युवकों के द्वारा प्रात: काल ०6 बजे से मंदिर में श्री जी की प्रतिमा का बृहद अभिषेक पूजन एवं जन्म कल्याणक लाडू चढ़ाकर उत्सव  प्रारंभ किया गया। प्रात: ०8 बजे से भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति जिनबिंब विमान में विराजमान कर पवई नगर में नगर भ्रमण किया गया।  पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता-पैजामा एवं  माताएं, बहिने पीले वस्त्रों के साथ नगर भ्रमण में रहे। विमान जुलूस दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार पवई से चलकर कन्या शाला मोहंद्रा रोड होते हुए नन्हीं पवई से वापिस  मिलोनीगंज में नितिन जैन के निवास प्रांगण में श्री जी की प्रतिमा का बृहद अभिषेक पूजन कर जुलूस बस स्टैंड होते हुए पुन: वापिस जैन मंदिर की तरफ रवाना हुआ। झंडा बाजार सहित पवई नगर में सभी जगह विमान जुलूस का भव्य स्वागत नगरवासियों के द्वारा किया गया। 

Created On :   16 April 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story